भट्टी में कूदकर युवक ने दी जान, परिजनों ने मचाया हंगामा।

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक ने फर्नेस प्लांट में भट्टी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मृतक के परिजन प्लांट पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिवार वालों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतक का नाम सुरेंद्र चौहान उम्र 20 से 21 वर्ष निवासी क्रोधा थाना धरमजयगढ़ का रूपनाधाम प्लांट में फर्नेस में काम कर रहा था। जिसने लेडल में कूद कर जान दे दी है, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार, रूपना धाम फर्नेस प्लांट में एक युवक ने भट्टी में कूदकर की आत्महत्या कर ली। युवक का नाम सुरेंद्र चौहान बताया गया है। वह धरमजयगढ़ के क्रोधा गांव का रहने वाला था। सुरेंद्र प्लांट में फर्नेस ऑपरेटर के रूप में काम करता था। घटना के बाद मृतक के परिजन प्लांट पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिवार वालों ने प्लांट प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पूंजीपथरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश व्याप्त है परिवार के लोग रूपना धाम पहुंच गये वहीँ प्लांट में किसी भी पत्रकारों को अंदर नहीं जाने दिये जाने कि जानकारी सामने आई है। ऐसे स्थिति में उद्योग प्रबंधन पर सवाल उठता है।

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM