रायपुर : राजधानी में दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी चल रही है, इसी बीच सभी प्रत्याशी अपना प्रचार लगातार कर रहे है, इसी को लेकर भाजपा का कार्यकर्त्ता मंडल सिन्धी समाज के लोगों से मिला और उन्होंने सुनील सोनी के पक्ष में मतदान करने की अपील की, जिसको लेकर सिन्धी समाज के प्रतिनिधिमंडल अपनी सहमति दी। यह बैठक राधास्वामी नगर स्थित नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर में आयोजित की गई थी भगवान झूलेलाल का यह मंदिर राजधानी में सबसे बड़ा बनाया गया है। इस बैठक में राजधानी के सिन्धी समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और समाज सेवी भी शामिल हुये, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा सहित बृजमोहन अग्रवाल और सुनील सोनी की उपलब्धियों को बताया साथ ही समाज के साथ खड़े होने की बात कही।
वहीँ सिन्धी समाज के प्रबुद्धजनों ने भी भाजपा और सुनील सोनी को प्रचंड मतों से जिताने का प्रण लिया, जिसमें सिन्धी समाज जनों ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल जनता के सुख – दुख में हमेशा शामिल होते हुये आये है और आम जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय है, सुनील सोनी को लेकर कहा कि सौम्य और सरल स्वभाव के सुनील सोनी भी लगातार आम लोगों के लिये निरंतर कार्य करते रहते है, साथ ही भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़ का चहुँओर विकास हुआ है। इस अवसर पर सिन्धी समाज के लोगों ने प्रण लिया कि सुनील और भाजपा को प्रचंड मतों से जिताने का हम प्रण लेते है और पहला काम हम स्वयं वोट देने का करेंगे और साथ अन्य लोगों को भी वोट दिलाने के लिये लेकर जायेंगे।
बैठक में शामिल हुये सिन्धी समाज के वरिष्ठ एवम् समाजसेवी :
माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM
यह बैठक रह्दास्वामी नगर के झूलेलाल मंदिर में 4 नवम्बर रविवार को आयोजित की गई थी, जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, सुनील कुकरेजा, सिन्धु शक्ति के अध्यक्ष किशोर आहूजा, छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत से तनेश आहूजा, बबला होतवानी, हरीश कोडवानी, मंघा राम कुकरेजा, दीपक खेमानी, टिकरापारा सिन्धी पंचायत से झामनदास बजाज, भाजपा कार्यकर्त्ता चन्दन पंजवानी, राधास्वामी नगर सिन्धी पंचायत के सभी वरिष्ठ सदस्य चंदर देवानी (अध्यक्ष), मनोहर डेंगवानी, विष्णु नागवानी, कन्हैया खेमानी, महेश डेंगवानी, विजय (सच्चू ) विजय कुमार डेंगवानी, सुन्दर दास देवानी, लक्ष्मण लेडवानी, वैभव, विशाल, रवि कुमार, धवल कुमार, हेमंत राजवानी सहित सिन्धी समाज के कई लोग शामिल हुये।