नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर कई राउंड फायरिंग, मच गया हड़कंप, सामने आई ये जानकारी….।

भुवनेश्वर (ओड़िशा) : रेलवे की खिलाफ हो रही साजिशों से लगातार अमला परेशान चल रहा है, हादसों की लगातार साजिशों ने रेलवे को मुसीबत में डाल दिया है, अब फिर चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ओड़िशा में चलती हुई ट्रेन पर अचानक फायरिंग हुई है। ट्रेन के ऊपर कई राउंड गोलियां दागी गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) मामले की जांच में जुटे हुए हैं। मामला ट्रेन नंबर 12816 का है, जिस पर यह घटना हुई है। इस घटना के बाद यात्री सहमें हुये है। 

क्या है पूरा मामला? :

ओड़िशा में बदमाशों ने नंदनकानन एक्सप्रेस पर गोलियां चलाई हैं। आज सुबह 9.25 बजे ये घटना घटी है। इस घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब ट्रेन चरंपा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। ट्रेन प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद भद्रक जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से बड़ा हड़कम्प मच गया है, ये गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर की गई थी, जिसमें किसी भी यात्री के बैठने की जगह नहीं थी, जिससे किसी को कोई चोट तो नहीं आई लेकिन अन्य यात्री सहम गये। अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना सामने नहीं आई है। अधिकारी अभी भी यह जांच कर रहे हैं कि गोलीबारी किसने की और उसका क्या उद्देश्य था?

रेलवे किस एंगल पर कर रहा जांच? :

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इस मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारी अभी भी यह पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या घटना में वास्तविक गोलीबारी शामिल थी या फिर ये पत्थरबाजी का मामला है। इससे पहले कई दिनों तक अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर बम की धमकी मिली थी। हाल ही में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया था। जिसको लेकर एहतियात बरती गई थी।

माँ काली का धूम मचाने वाला बेहतरीन गीत : https://www.youtube.com/watch?v=ts6cT1FTauM

उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में बम की सूचना से खलबली मच गई थी और आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की टीम ने डॉग स्क्वाड के साथ ट्रेन की अलर्टनेस के साथ चेकिंग की थी। हालांकि बाद में कुछ भी नहीं मिला और ट्रेन डेढ़ घंटे की देरी के बाद रवाना की गई। इससे पहले महाराष्ट्र से भी बम की धमकी का मामला सामने आया था। आरोपी को नागपुर से पकड़ा गया था। इस आरोपी ने देशभर के विमानों में बम धमाका होने की अफवाह से खलबली मचा दी थी और केंद्रीय मंत्री सहित देशभर की विमान कंपनियों को ईमेल भेजा था। आरोपी की पहचान जगदीश उईके के रूप में हुई थी। ऐसे ही कई मामलों में बदमाश किस्म के शरारती लोगों का हाथ माना जा रहा है।