राजधानी में मोबाईल एसेसरीज सहित इलेक्ट्रोनिक सामान जब्त, जीएसटी विभाग की बड़ी कार्यवाही।

रायपुर : बिना बिल और जीएसटी चोरी वाले सामानों को लेकर विभाग की कार्यवाही चरम पर है, ऐसे में छत्‍तीसगढ़ राज्य के जीएसटी विभाग ने रायपुर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना ई-वे बिल के लाए गए सामान को जब्त किया है। जानकारी में सामने आया है कि नागपुर से रायपुर लाए गए इस सामान में 20 से ज्यादा कारोबारियों द्वारा मंगवाए गए उत्पाद शामिल थे, जिनको लेकर कार्यवाही की गई है। राज्य जीएसटी विभाग की टीम ने दो ट्रकों में लाए गए सामान को जब्त किया है, जिसमें मोबाईल एसेसरीज, स्मार्ट वॉच और स्पीकर जैसी वस्तुएं शामिल थीं। इस कार्यवाही से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है, और यह कार्यवाही राज्य जीएसटी विभाग द्वारा व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने और कर चोरी को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रही है। व्यापारी लगातार कई तरीकों से टैक्स की चोरी कर रहे है, जिसको लेकर अब कड़ाई शुरू कर दी गई है। व्यापारियों के कारोबार को लेकर विभाग के अधिकारी दुकानों पर जाकर भी स्टॉक और सेल का मिलान करेंगे।

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA