बाईक की नंबर प्लेट में छेड़खानी, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, सामने आया चौंकाने वाला मामला।

रायपुर : ई- चालान से ट्रैफिक व्यवस्था तो सुधर नहीं रही है, बल्कि ई-चालान से आम आदमी परेशान होने लगा है, बिना किसी गलती के भी वाहन चालक तक चालान पहुँच रहा है और फिर वो जबरदस्ती की परेशानी में फंस रहा है, ऐसे में कोई अपराध घटित हो जाये जिम्मेदार कौन होगा? इधर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार अपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसके अलावा युवा सरेआम ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामले में ई चालान से बचने के लिए युवक बाइक के नंबर में छेड़छाड़ कर रहे हैं। वास्तविक मालिकों के पास ई चालान पहुंचने से मामले का खुलासा हुआ है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 

मामले में सामने आया है कि ई-चालान से बचने के लिये बाइक का नंबर बदला जा रहा है, जिससे वास्तविक मालिक परेशानी में पड़ रहा है, मामले में मिली जानकारी के अनुसार, ई चालान से बचने के लिए अब युवक नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसी क्रम में कुछ युवकों ने ई चालान से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट पर छेड़खानी की है। जिससे चालान नंबर के वास्तविक मालिकों के पास गई है। जब उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ। 

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

पुलिस ने इस मामले में आरोपी भावेश सावरकर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दूसरा आरोपी मोहम्मद अहमद फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज की धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब इस तरह से ट्रेफिक विभाग की तो जेब गर्म हो रही है, लेकिन लोग परेशान हो रहे है, ऐसे ही एक पीड़ित ने बताया की सुबह 6 बजे वह दूध लेने गया नाईट ड्रेस में ही उसका चालान घर पहुँच गया, जबकि उस समय ट्राफिक की दिक्कत नहीं होती है, तो ऐसे में क्या दिनभर हेलमेट लगाये रखें?