भारत ने एक दिन में गिने 64 करोड़ वोट, एलन मस्क ने भारत की तारीफ़ की और अमेरिका का उड़ाया मजाक।

वॉशिंगटन (अमेरिका) : अमेरिका चुनाव के बाद अब वोटों की गिनती जारी है, ऐसे में अमेरिका के अरबपति उद्योगपति और आगामी ट्रंप प्रशासन में अहम भूमिका निभाने जा रहे एलन मस्क ने भारत में चुनावों पर बड़ी टिप्पणी की है। एलन मस्क ने तेजी से चुनाव कराने के लिए भारत की काफी प्रशंसा की है और साथ ही अमेरिका के चुनावी सिस्टम पर तंज भी कसा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मस्क ने लिखा कि ‘भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोट गिन डाले जबकि कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।’एलन मस्क की टिप्पणी एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें एक न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन साझा की गई थी। इसका शीर्षक था- ‘भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोट कैसे गिने।’ लेख के स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में यह भी लिखा गया, ‘इस बीच भारत में जहां, धोखाधड़ी उनके चुनावों का प्राथमिक लक्ष्य नहीं है।’ वहीँ इस मुद्दे पर एलन मास्क ने भारत की प्रशंसा की तो अमेरिकी चुनावी सिस्टम पर सवाल उठाया।

अमेरिकी चुनाव में देरी पर निशाना :

उन्होंने अपनी टिप्पणी में कैलिफोर्निया में चुनाव परिणामों में देरी पर सीधा हमला बोला। मस्क ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया में भारत में तेजी से आते चुनाव परिणामों और 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुस्त मतगणना प्रक्रिया के बीच अंतर पर जोर दिया। मस्क ने एक अन्य टिप्पणी में कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने अब आधिकारिक तौर पर अपने मंत्रिमंडल में प्रत्येक विभाग के लिए किसी को नामित कर दिया है और कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर रहा है। वहीँ आपको बता दें कि कार्यवाहक राष्ट्रपति होने के नाते जो बाईडेन लगातार फैसले लेते जा रहे है।

कैलिफोर्निया की मतगणना पर सवाल :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है, जहां लगभग 3.9 करोड़ लोग रहते हैं। यहां अभी भी वोटों की गिनती हो रही है। राज्य ने 5 नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान में भाग लिया था। स्टेट सेक्रेटरी ऑफिस के अनुसार, 24 नवम्बर तक राज्य में 570000 से अधिक मतपत्रों की गिनती नहीं हो पाई है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने 98 प्रतिशत मतपत्रों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 58.6% वोटों के साथ विजेता बताया है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 38.2 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीँ भारत को लेकर एलन मस्क की टिप्पणी भारतीयों को खुश करने वाली है। इस चुनाव में मस्क के प्रभाव का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने ट्विटर के संचालन में बड़ा बदलाव कर दिया। इससे ट्रंप के पक्ष में नैरेटिव सेट किया गया और मस्क द्वारा ट्रंप के समर्थन में केवल सकारात्मक संदेश फैलाए गए, नकारात्मक संदेशों को संशोधित किया गया।