रायपुर : ट्रेनें आम आदमी जीवन रेखा है, भारत में यह सस्ता, सरल और सुलभ साधन है, ऐसे में किस प्रकार से रेलवे बदलाव करता है तो, आम यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती, वहीँ अब एक जनवरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 124 ट्रेनों के नंबर बदले जाएंगे। 124 ट्रेनों में बिलासपुर से छूटने और गुजरने वाली 24 ट्रेनें शामिल है। ये ट्रेनें कोरोना काल से स्पेशल बनकर चल रहीं थी। वहीं रेलवे ने एक महीने पहले नई सूची जारी कर दी है। इन ट्रेनों के यात्रियों के लिये यह जानकारी जानना जरुरी है।
बिलासपुर से छूटने व गुजरने वाली ट्रेनें अब इस ट्रेन नंबर से चलेंगी :
08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल
58210 – 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल
58201 – 08262 रायपुर- बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
58202 – 08263 टिटलागढ़ -बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल
58213 – 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल
58214 -08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
68719 – 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल
68721 – 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल
68727 – 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68731 – 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
68732 – 08733 गेवरारोड -बिलासपुर मेमू स्पेशल
68733 – 08734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
68734 – 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68735 – 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
68736 – 08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल
68737 – 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल
68738- 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68739 – 08740 बिलासपुर- शहडोल मेमू स्पेशल
68740 – 08745 गेवरारोड -रायपुर मेमू स्पेशल
68745 – 08746 रायपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
68746- 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू स्पेशल
68747 – 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू स्पेशल
68748 – 08861 गोंदिया -झारसुगुडा मेमू स्पेशल
68861 – 08862 झारसुगुडा-गोंदिया मेमू स्पेशल
उपरोक्त सभी ट्रेनों में नम्बरों का यह बदलाव कर दिया गया है, जो कि अब सामान्य रूप से संचालित होंगी।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA