सुनील सोनी के शपथ ग्रहण समारोह में सिन्धी समाज के प्रतिनिधि भी हुये शामिल।

रायपुर : दिनांक 23 नवम्बर को सुनील सोनी रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में 46 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की, जिसको लेकर उनका शपथ ग्रहण समारोह आज 28 नवम्बर को विधानसभा परिसर में आयोजित किया गया था, जिसमें राजधानी के सैकड़ों लोग शामिल हुये, जिसमें राजधानी की विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठगण शामिल हुये। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने आज अपने पद की शपथ ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभागार में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विधायक पद की शपथ दिलाई। खास बात यह भी है कि आज विधायक सुनील सोनी का जन्मदिन भी है। शपथ के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रीगणों और विधायकों ने सुनील सोनी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी।

सिन्धी समाज के वरिष्ठगण भी हुये शामिल :

राजधानी की विभिन्न संस्थाओं के साथ सिन्धी समाज की संस्थाओं के वरिष्ठगणों को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था, जिसमें सिन्धी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रमुख ललित जैसिंघ, वरिष्ठ समाजसेवी किशोर आहूजा, डॉ. एन. डी. गजवानी, अमर चंदनानी, धनेश मटलानी, सुनील कुकरेजा, राधास्वामी नगर पंचायत के अध्यक्ष चंदर देवानी, महामंत्री मनोहर डेंगवानी, कन्हैया खेमानी, सचिन मेघानी, सहित कई अन्य समाजसेवी भी शमिल हुये।

वहीँ कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात् राधास्वामी नगर सिन्धी पंचायत के पदाधिकारीगण चंदर देवानी, मनोहर डेंगवानी, कन्हैया ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सुनील सोनी , बृजमोहन अग्रवाल, श्री किरण सिंह देव से सौजन्य मुलाकात भी की, उन्होंने सभी पदाधिकारियों से वार्ड और नवनिर्मित झूलेलाल मंदिर के बारे में जानकारी भी ली। साथ ही हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।