52 करोड़ में बिका केला, सामने आया केले का खास रहस्य।

न्यूयार्क/अमेरिका : कुछ नया बनाने के लिए सबसे अलग और खास सोचना पड़ता है। लेकिन क्या हो जब आर्ट के नाम पर कुछ भी देखने को मिल जाए। जैसे कि एक दीवार पर लगा केला करोड़ों में बिक जाए। सुनकर हैरान हो गए ना, लेकिन यह एक दम सच है। दरअसल अमेरिका के न्यूयार्क में टेप से चिपके एक केले की बोली लगाई गई। इसे खरीदने के लिए लोगों में होड़ भी देखने को मिली, जो कोई भी कीमत देने के लिए तैयार थे। इसमें 7 कारोबारियों ने बोली लगाईं थी।

चीन मूल के क्रिप्टोकरेंसी संस्‍थापक जस्टिन सन ने एक कमाल का कारनामा करके दिखाया है, उन्‍होंने पहले 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52.4 करोड़ रुपये खर्च कर दीवार पर टेप से चिपके केले की कलाकृति को खरीदा। फिर उसे मीडिया और अन्‍य लोगों की मौजूदगी में खा भी लिया। हांगकांग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सन ने पहले मीडिया से बात की और फिर उनके सामने ही इटली के कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन द्वारा बनाए गए आर्टवर्क को फेमस करने बाद उस महंगे केले को खा लिया। इतने महंगे केले को लेकर खास बातें भी बताई और सन ने फल के स्वाद के बारे में बताते हुए, कला और क्रिप्टो के बीच की समानताएं भी बताईं। केला खाने के बाद उन्‍होंने कहा कि यह अन्य केलों की तुलना में बहुत बेहतर है, इसका स्वाद अन्य केलों से अलग भी है।

जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल हर व्‍यक्ति को एक केला और डक्ट टेप का एक रोल निशानी के रूप में दिया गया था। केले का पहले ऑक्‍शन हुआ था। सन ने छह अन्य लोगों के साथ पहले प्रतियोगिता में हिस्‍सा लिया था। नीलामी न्यूयॉर्क में हुई थी। यह पहला मौका नहीं है जब कलाकृति वाला केला खाया गया हो। इससे पहले पहले भी दो बार इस तरह के केले को खाया जा चुका है। ऐसा केला पहली बार 2019 में एक प्रदर्शन कलाकार द्वारा और फिर 2023 में एक दक्षिण कोरियाई छात्र द्वारा खाया गया था। हालांकि पिछले मामलों में किसी ने भी कोई पैसा नहीं खर्च किया था। लेकिन अब इतने महंगे में केला बिकन कौतुहल का विषय है।

क्‍यों खाया कलाकृति वाला केला? :

महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है:  https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

उद्योगपति सन ने पिछले सप्ताह नीलामी जीतने के तुरंत बाद कलाकृति के इतिहास का हिस्सा बनाने के लिए फल खाने की अपनी योजना का ऐलान किया था। उन्होंने उस समय कहा था, कि “आने वाले दिनों में मैं व्यक्तिगत रूप से इस आर्टवर्क वाले केला खाऊंगा ताकि कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति दोनों में इसके स्थान का सम्मान हो सके। यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करता है जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को जोड़ता है।” सन ने कहा, “मुझे विश्वास है कि यह आर्ट भविष्य में और अधिक विचार और चर्चा को प्रेरित करेगा और इतिहास का हिस्सा बनेगा।”