रायपुर : राजधानी में कई बार रात के समय बदमाशों द्वारा आग लगाने की घटनायें सामने आ चुकी है, जिनमें समता कॉलोनी दो बार, मौदहापारा में एक बार, राधास्वामी नगर में एक बार, फाफाडीह में के बार घर के बाहर खड़े वाहनों में बदमाशों द्वारा आग लगाने की घटनायें सामने आ चुकी है, जिसमें कुछ बदमाश भी पकडे गये थे, ये वो घटनायें है जो सुर्ख़ियों में आई है, ऐसे ही कई अन्य घटनायें थानों तक पहुंची है। घर के बाहर वाहन रखने के कारण एक बार समता कॉलोनी में चोरों ने ईटों पर कार रखकर उसके चारों पहिये चुराकर ले गये थे।
आमतौर पर ऐसी घटनायें ठण्ड के दिनों में सामने आती है क्यूंकि लोग जल्दी सो जाते है, ऐसे अब फिर से एक खबर सामने आई है, जिसमें रायपुर के RDA कॉलोनी बोरियाखुर्द में देर रात 8 वाहन जलकर खाक हो गए। एक अज्ञात व्यक्ति ने 7 दो पहिया वाहन और 1 ऑटो में आग लगाई थी। पीड़ित को शक है कि, उसके पड़ोसी ने गाड़ियों को आग के हवाले किया क्योंकि, कुछ दिनों पहले ही उससे विवाद हुआ था। उसका मानना है कि, विवाद के चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
महामृत्युंजय मन्त्र, इसकी उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ , पूर्ण सुनना आवश्यक है: https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA