हिन्दुओं के धर्मान्तरण का गढ़ रायगढ़, मकान में चल रही थी प्रार्थना, मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन, मामले में बड़ा बवाल।

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर धर्मान्तरण का गन्दा खेल काफी बड़े स्तर पर चल रहा है और हिन्दूवादी संघठन लगातार इनकी पोल खोल रहे है, ऐसा कोई दिन नहीं जब ऐसा बवाल नहीं मच रहा हो। ऐसे ही रायगढ़ जिले से काफी मामले सामने आ रहे है, अब फिर से रायगढ़ से लगे कोसमनारा अंतर्गत कलारमुड़ा मोहल्ले के एक मकान में रविवार को ईसाई धर्म की प्रार्थना सभा चल रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। इसकी जानकारी पुलिस को लगते ही कोतवाली, जूटमिल सहित कोतरा रोड की पुलिस मौके पर पहुंची। विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर पुलिस टीम ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जिससे मामला उग्र रूप ना ले सके। वहीं अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

कोसमनारा क्षेत्र के कलारमुड़ा में रहने वाले राजू उरांव के मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी। इस प्रार्थना सभा में आसपास के 25 से 30 महिलाएं शामिल हुए थे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इसकी जानकारी हिन्दू संगठन को लगी, तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। हिन्दू संगठन के युवक ने ही पुलिस को प्रार्थना सभा की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। कुछ देर में ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, और एहतियातन कदम उठाये।

इस बीच पुलिस के साथ हिन्दू संगठन ने प्रार्थना सभा को रूकवाया। वहीं पुलिस टीम ने प्रार्थना सभा में शामिल राजू उरांव व दिलीप चौहान को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि दिलीप चौहान पास्टर है। पुलिस की टीम दोनों को हिरासत में लेकर कोतरा रोड थाना पहुंची। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है, इस मामले में बड़ा बवाल मचा हुआ है।

हिन्दू संगठन के अंशु टूटेजा का कहना था कि कलारमुड़ा के स्थानीय लोगों ने प्रार्थना सभा संचालित किए जाने की सूचना उन्हें दी थी। ऐसे में वे अपने सार्थियों के साथ मौके पर पहुंची। इस बीच एक मकान में संचालित हो रहे प्रार्थना सभा में पास्टर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रार्थना सभा में शामिल महिलाओं से जब हिन्दू संठगन के लोगों ने पूछताछ की तो उनका यह कहना था कि वे इस सभा में बीमारी ठीक कराने के आए हुए थे। अंशु टूटेजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रार्थना सभा चर्च में होना चाहिए। यह प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण कराने का खेल कराया जा रहा है। जगह-जगह लालच औ बीमारी ठीक करने के नाम पर हिन्दुओं का धर्मान्तरण करवाया जा रहा है।

कांशीराम चौक में जमकर हुआ था हंगामा :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

ऐसे ही रविवार को फिर से कांशीराम चौक के समीप गांधी नगर में पास्टर साउल नागा के घर प्रार्थना सभा में भी जमकर हंगामा हुआ था। हिन्दू संगठन के लोगों ने स्पष्ट आरोप लगाया था कि संबंधित के यहां धर्मान्तरण का खेल खेला जा रहा है। आरोप यह भी लगे थे कि अलग-अलग गांव व शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से लोगों को प्रलोभन देकर और बरगला कर धर्मान्तरण कराने पास्टर के घर लाए गए थे। हंगामे के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। घर के अंदर प्रार्थना सभा में शामिल 135 लोगों को बाहर निकाला गया था। रायगढ़ में ऐसे केस लगातार सामने आ रहे है।

धार्मिक भावना हो रही आहत :

इस मामले को लेकर हेंमत यादव की ओर से पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई है। इस शिकायत में यह बताया गया कि राजू उरांव के द्वारा अपने घर में लोगों को आमंत्रित कर धर्म विशेष के संबंध में बात की जा रही है। इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीँ आपको बता दें कि गरीब क्षेत्रों में, आदिवासी क्षेत्रों में, बलरामपुर, अंबिकापुर, जशपुर , रायगढ़ जैसी जगहों में ऐसे मामलों की बाढ़ है। ऐसे ही 23 मामलों में कई ईसाई मिशनरी फंसे हुये है, जिनको धर्मान्तरण कानून के तहत जेल भेजा जा चुका है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/