तेल अवीव (इजराइल) : इजराइल और गाजा का युद्ध लगातार चल रहा है, इस युद्ध ने बड़ा रूप ले लिया है। वहीँ दूसरी तरफ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में अपने खिलाफ लंबे समय से चल रहे मुकदमे में मंगलवार को पहली बार कठघरे में खड़े होकर गवाही दी है। ऐसा उन्होंने तब किया है जब उन्हें युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट का सामना करना पड़ा है और गाजा में भी लड़ाई जारी है। यह पहली बार है कि जब किसी मौजूदा इजरायली प्रधानमंत्री ने एक आपराधिक प्रतिवादी के रूप में कठघरे में खड़े होकर गवाही दी है। 21 नवंबर 2019 को नेतन्याहू पर आधिकारिक तौर पर विश्वासघात, रिश्वत लेने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री के अलावा अपने मंत्रालय के अन्य विभागों को कानूनी रूप से त्यागना पड़ा था। इस मामले को लेकर यरुशलम जिला न्यायालय में नेतन्याहू का मुकदमा 24 मई 2020 को शुरू हुआ था, जिसमें गवाहों की गवाही 5 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी।
कोर्ट में क्या हुआ?
गवाही देना शुरू करने पर नेतन्याहू ने न्यायाधीशों को ‘हैलो’ कहा। एक न्यायाधीश ने उनसे कहा कि उनके पास अन्य गवाहों के समान विशेषाधिकार हैं और वह अपनी इच्छानुसार बैठ सकते हैं या खड़े रह सकते हैं। तेल अवीव की खचाखच भरी अदालत में कठघरे में खड़े नेतन्याहू ने कहा, ‘‘सच कहने के लिए मैंने इस पल का आठ साल तक इंतजार किया है।’’ उन्होंने अपने खिलाफ आरोपों को ‘निरर्थकता का भंडार’ करार दिया और वादा किया कि उनका बयान अभियोजन पक्ष के मामले को खत्म कर देगा। ये सब बातें उन्होंने न्यायाधीश के समक्ष कही।
क्या बोले नेतन्याहू?
नेतन्याहू ने घटनाओं के बारे में बताना शुरू किया तो वह सहज दिखे। उन्होंने अपने जीवन के बारे में व्यक्तिगत विवरण साझा किए। अभियोजन पक्ष द्वारा अपनी छवि चमकाने वाले व्यक्ति के रूप में उन्हें चित्रित करने के प्रयासों के विपरीत नेतन्याहू ने कहा कि मीडिया कवरेज से उनकी नींद उड़ जाती थी, लेकिन उन्हें पता चला कि इसका कोई सार्थक असर नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सिगार पीते हैं लेकिन काम के बोझ के कारण वह इसे मुश्किल से ही खत्म कर पाते हैं और उन्हें शैंपेन से नफरत है। वहीँ नेतन्याहू के इस बयान को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
बेंजामिन नेतन्याहू पर व्यक्तिगत और व्यावसायिक हितों में सहायता के बदले एक अरबपति हॉलीवुड निर्माता से हजारों डॉलर मूल्य के सिगार और शैंपेन लेने का आरोप लगा है। उन पर अपने और अपने परिवार के अनुकूल कवरेज के बदले में मीडिया के दिग्गज कारोबारियों के लिए लाभकारी विनियमन को बढ़ावा देने का भी आरोप है। नेतन्याहू (75 वर्ष) ने गलत काम करने से इंकार करते हुए कहा कि ये आरोप उनके लंबे शासन को खत्म करने के लिए शत्रुतापूर्ण मीडिया और पक्षपाती कानूनी प्रणाली द्वारा रचित एक साजिश है। वहीँ अब भी इजराइल की कमान नेतन्याहू के हाथ में ही है।