राजनांदगांव : अलग – अलग राज्य के मजदूर ठेकेदारों के जरिये अन्य जगहों पर काम करने जाते है, ऐसे में वो कई बार मुसीबत में फंस जाते है। ऐसे ही महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए 36 मजदूरों को पुलिस ने ठेकेदार के कब्जे से छुड़वा लिया है। सभी मजदूर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम विचारपुर के रहने वाले हैं, जिन्हें नांदेड़ (महाराष्ट्र) के ठेकेदार अपने साथ मिर्ची तोड़ने का काम दिलाने के लिये लेकर गए थे, पर वहां मजदूरों से गन्ने तोड़वाने का काम दिया गया। सप्ताह भर बाद जब मजदूरों को वापस घर लौटने की बात कही गई तो ठेकेदार ने उन्हें बंधक बना लिया और फिरौती मांगने लगे।
घर लौटने के लिए मजदूरों से नौ लाख रुपये की मांग की गई और साथ ही मजदूरों को खेत पर ही टिन शेड में बंधक बनाकर रखा गया। जैसे-तैसे दो दिन पहले मजदूरों ने एक विडियाे बनाकर अपने परिजनों को भेजा, जिसके बाद बंधक मजदूरों के परिवार वालों ने शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। श्रमिकों को बंधक बनाने की शिकायत मिलते ही कलेक्टर तुलिका प्रजापति व पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर जांच कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की और मजदूरों की घर वापसी करवाई।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
इस मामले में पुलिस अधीक्षक वायपी सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र धाराशिव पुलिस की मदद से ठेकेदार के कब्जे से सभी मजदूरों को छुड़वा लिया गया है। सोलापुर रेलवे स्टेशन से श्रमिकों को ट्रेन भी बैठा दिए गये हैं। बुधवार को सभी मजदूर घर लौट आएंगे। स्थानीय पुलिस द्वारा भी ठेकेदार के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे कई मामले पहले भी सामने आये है, जिनमें राज्य के कई मजदूर पुरुष और युवतियों को कश्मीर के क्षेत्रों में ईट भट्टा में काम करने के नाम पर ले जाया गया था, लेकिन वापसी नहीं करवाई जा रही थी। कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते है।