मंदसौर (म.प्र.) : मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 लड़कियों ने आपस में ही शादी कर ली और लिव इन रिलेशनशिप का प्रमाण पत्र भी बनवा लिया है, इस मामले में रिश्तेदारों ने बड़ा बवाल काटा है। हालांकि इसमें से एक लड़की का मामा मौके पर पहुंच गया और दोनों की जमकर पिटाई भी कर दी और एक लड़की को अपने साथ ले गया। यह मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर के भैसोदामंड़ी क्षेत्र में दो लड़कियों के समलैंगिग विवाह का सामने आया है। दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप का प्रमाण पत्र भी बनवाया और शादी की रस्मों को पूरा करते हुए एक-दूसरे के साथ रहने की कसमें भी खाईं। इसमें एक लड़की का नाम सोनम और दूसरी का नाम रीना बताया गया है। रीना की उम्र 22 साल और सोनम की उम्र 19 साल है।
मामले में जानकारी सामने आई है कि भैसोदामंडी की रहने वाली रीना समीपवर्तीय राज्य राजस्थान के भवानीमंडी की रहने वाली है। वह सोमवार को जब कोर्ट में शादी करने पहुंची तो स्टांप पर लिव इन रिलेशन का प्रमाण पत्र बनाकर साथ रहने की अनुमति मिली थी। दोनों ने इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज की विवाह की रस्में पूरी कीं और एक-दूजे को माला पहनाई। इस दौरान मांग में सिंदूर भरकर एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाई गईं थी, इनकी शादी को लेकर मामा ने बड़ा बवाल मचाया।
सोनम माली ने बताया कि पिछले चार सालों से वह एक-दूसरे को जानती हैं और साथ रहना चाहती हैं। आज दोनों ने कोर्ट में जाकर लिव इन रिलेशनशिप का इकरारनामा बनवाकर एकदूजे को माला पहनाई और 19 वर्षीय सोनम ने 22 वर्षीय रीना की मांग भरकर साथ रहने की कसमें खाईं। मंदसौर जिले का यह पहला समलैंगिग विवाह है, जो सामने आया है। ऐसे ही कई अन्य मामले अलग – अलग जगहों से सामने आ चुके है।
सोनम निभाएगी पति की भूमिका, रीना बनेगी पत्नी :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
इस समलैंगिक विवाह में पति की भूमिका सोनम निभाएगी, जो कि 19 वर्षीय है। इन युवतियों ने बताया कि उनमें से एक मजदूरी का काम करती है और दूसरी खाना बनाने का काम करती है। उनकी पहली मुलाकात उस समय हुई, जब उनमें से एक मकान के निर्माण कार्य में मजदूरी का कार्य कर रही थी और दूसरी वहां खाना बनाने आती थी। इसके बाद से दोनों की पहचान हुई और फिर दोनों करीब आ गए। इसके बाद आज उन्होंने हिम्मत करके कोर्ट परिसर में पहुंचकर शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद उन्हें लिव इन रिलेशन में रहने की इजाजत मिली। हालांकि सोनम के परिवार वाले शादी से सहमत है। लेकिन पत्नी की भूमिका निभाने वाली रीना कुमारी के घर वाले इन सबके खिलाफ हैं।
रीना के पापा नहीं हैं और सोनम के पिता दिहाड़ी लगाते हैं। समलैंगिक विवाह करने वाली दोनों युवतियां बालिग हैं, कानूनन वो अपना निर्णय ले सकती है। रीना और उसकी मां खाना बनाने और रसोइए का काम करती हैं। वहीं उसके दो भाई भी हैं। 19 वर्षीय सोनम मजदूरी का कार्य करती है और उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। सोनम उसके मां-बाप की इकलौती बेटी है। इस मामले में सामने आया है कि दोनों युवतियां शादी करके बेहद खुश थीं और कोर्ट से सीधे सोनम के घर पहुंचकर हिन्दू विवाह की रस्में भी निभाईं। सोनम से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय बाद ही रीना का मामा आया और दोनों के साथ मारपीट की और रीना को उससे छुड़ा ले गया। दोनों लड़कियों की शादी पूरे शहर में चर्चा का विषय बन रही हैं। इस शादी को लेकर लोगों में काफी कौतुहल है। कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे है तो कुछ इसके विरोध में है।