नई दिल्ली : जी हाँ वहीँ JNU की बात हो रही है जहाँ कभी भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगे थे। मामला है विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ रिलीज के साथ ही खूब सुर्खियों में रही है। इस फिल्म को लेकर कई तरह के विवाद और बहस सामने आई है। अब गुरुवार को फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ की दिल्ली के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जेएनयू में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान यहां जमकर बवाल हो गया है। यहां कुछ छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जमकर पत्थरबाजी की है। इस पत्थरबाजी के बाद यहां बड़ा बवाल देखने को मिला है। फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए गए। छात्रों ने फिल्म की स्क्रीनिंग के खिलाफ हल्ला बोल दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।
इस बवाल को बढ़ता देख एबीवीपी के छात्रों ने भी वामपंथी दल के छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें एबीवीपी के छात्रों का कहना है कि हर बार वामपंथी दलों के छात्रों द्वारा इस तरह का काम किया जाता है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पत्थरबाजी होने की घटना से इंकार किया है। इस फिल्म को लेकर इसलिए इतना बवाल हो रहा है, क्योंकि इस फिल्म में गुजरात में हुए गोधरा कांड के बाद की कहानी दिखाई गई है, इस फिल्म में इसका जिक्र नहीं है कि गोधरा कांड से पहले क्या हुआ था, ऐसी क्या नौबत आ गई जिसके कारण गोधरा कांड हुआ था।
15 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म :
डायरेक्टर धीरज शर्मा की फिल्म ‘द साबरमति रिपोर्ट’ बीते महीने 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी बज बना रहा था, फिल्म जबरदस्त तरीके से सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म में विक्रांत मेसी, राशि खन्ना और रिद्धा डोगरा लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म की कहानी 2002 में हुए गोधरा कांड के इर्द-गिर्द घूमती है। जब गुजरात में दंगों की भीषण आग फैली थी। फिल्म में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है। फिल्म को लेकर लोगों की काफी आलोचना भी देखने को मिली थी। विभिन्न राज्यों में फिल्म को टैक्स फी भी किया गया था।
प्रधानमंत्री सहित तमाम मंत्रियों ने देखी है यह फिल्म :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई थी। कई क्रिटिक्स ने कहानी को काफी कम स्टार दिए थे। लेकिन फिर भी फिल्म सुर्खियां बटोरती रही। राजनीतिक मुद्दों को टच करते हुए ये फिल्म काफी सेंसिटिव भी थी। बीते 2 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नितिन गडकरी और तमाम कैबिनेट के मिनिस्टर्स फिल्म देखने पहुंचे थे।