नो पार्किंग में पुलिस ने लगाया लॉक, महिला ने बीच सड़क किया हंगामा, देखें विडियो।

कांकेर : वाहन चालकों को ट्रैफिक की समझ नहीं होने पर कई बार पुलिस उनके चालान काट देती है, कारों में लॉक भी लगा देती है, ऐसे में लोग अपनी गलती मानकर चालान की रकम चुकता कर चुपचाप निकल जाते है, लेकिन कभी – कभी बड़ा बवाल भी खड़ा हो जाता है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय में एक महिला ने बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने महिला की स्कूटी के पहिए पर लॉक लगा दिया था। स्कूटी नो पार्किंग जोन में खड़ी होने पर पुलिस ने लॉक किया था। आमतौर पर लॉक चार पहिया में लगाया जाता है, हालाँकि इस मुद्दे को किनारे करके वर्तमान घटना को जानते है।

उपरोक्त घटना में मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला कांकेर के मस्जिद चौक का है। यहां नो पार्किंग जोन में अपनी स्कूटी खड़ी कर महिला कहीं आसपास गई हुई थी। जब लौटकर उसने देखा कि, उसकी स्कूटी पर पुलिस ने पिछले चक्के में बड़ा सा लॉक लगा हुआ था। बस फिर क्या था, महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने आव देखा न ताव बस अपनी स्कूटी घसीटकर सड़क के बीचों-बीच खड़ी कर दी और खुद भी बीच सड़क पर स्कूटी के पास ही खड़ी हो गई। महिला की इस हरकत से यातायात बिगड़ने लगा, बीच सड़क पर बड़ा तमाशा खड़ा हो गया कुछ लोग इस घटना का विडियो भी बनाने लगे। सड़क से आने-जाने वाला हर व्यक्ति रुक कर माजरा जानने की कोशिश करने लगा, जिसके चलते ट्रैफिक जाम की नौबत आ गई। 

महिला की जिद के आगे अंतत: पुलिसवालों को ही झुकना पड़ा :

https://twitter.com/i/status/1867196301450051927

आखिरकार ट्रैफिक को ठीक करने के लिए पुलिसवालों ने महिला से स्कूटी किनारे ले जाने की गुजारिश की, लेकिन महिला के न तो तेवर कम हुए और ना ही उसने स्कूटी हाथ लगाने दी। इस मामले में काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। तब जाकर पुलिसवालों ने खुद ही झुकना उचित समझा और लॉक खोलकर समझा बुझाकर महिला को शांत कराया और वहां से रवानगी दी। तब जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हुई। वहां खड़े लोगों ने इस घटना का विडियो भी बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y