रायसेन (म.प्र.) : जिला मुख्यालय से गैरतगंज की ओर पैदल विहार कर रहीं 11 जैन साध्वियों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इसके बाद से जैन समाज काफी आक्रोशित हो गया है, यह घटना दो दिन पूर्व की बताई गई है। इस मामले में सामने या है कि ग्राम गड़ी से विहार करते समय जिप्सी में सवार कुछ बदमाश किस्म के युवकों ने उनके आगे गाड़ी लहराते हुए कट मारने की कोशिश की थी और अभद्र कमेंट भी किए थे, गन्दी टिप्पणियों के कारण साध्वियों को शर्मसार होना पड़ा है। इस तरह की घटना से आचार्यश्री विद्यासागर की शिष्याएं हताहत होते होते बचीं। वे तीन दिन पहले रायसेन से विहार पर निकली थीं। इस घटना से जैन समाज में काफी आक्रोश है।
इस घटना में रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने शिकायत पर तुरंत संज्ञान लिया और नाकेबंदी के बाद रायसेन से दस किमी दूर भोपाल रोड स्थित सैंडोरा चौकी के पास बदमाश युवकों को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में मुस्तफा, अजेन, हुसैफ और आतिफ भोपाल के हैं, जबकि शाद नाम के दो आरोपी रायसेन के रहने वाले हैं। जैन समाज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें जैन साधु साध्वियों की संपूर्ण सुरक्षा एवं आरोपियों को कड़ा दंड देने की मांग की गई है। इस घटना से धार्मिक भावनायें भी आहत हुई है।
धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की धारायें :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
गैरतगंज थाने में 6 आरोपियों पर धार्मिक अस्था से छेड़छाड़ और धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की धारा 299, 196/2, 191/2 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले जैन समाज के लोगों ने काफी नाराजगी जताई है, साथ ही यह भी कहा है कि धार्मिक भावनाओं के साथ ही महिला अस्मिता को भी गंभीर चोट पहुंचाई गई है।