सूरजपुर : नशा, जुआ, शराब को लेकर राज्य पुलिस की कार्यवाही में रसूखदार भी हत्थे चढ़ रहे है। सामने आया मामला सूरजपुर जिले का है, जहाँ चौंकाने वाला मामला खुला है, पुलिस लगातार जुआ खेलने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इस दौरान पुलिस ने कार्यवाही कर 9 अंतरराज्यीय जुआरियों को गिरफ्तार भी किया है। उनके पास से नगद 6 लाख 32 हज़ार 500 रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाईल फोन जब्त किया गया है। यह मामला रमकोला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि, जंगल में जुआ का फड़ संचालित कर कई जुआरी जुआ खेल रहे है, यहाँ बड़े दांव चल रहे है। इसके बाद पुलिस ने जंगल में छापा मारकर अंतरराज्यीय जुआरियों जुवाड़ी फड़ का दांव लगा रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नगद 6 लाख 32 हज़ार 500 रूपए, एक मोटरसाइकिल, एक कार और मोबाईल फोन जब्त किया गया है, जुये के फड़ में इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गये। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y