प्रदेश में महंगी हुई बिजली, नए साल से अब इतने रुपये बढ़कर आएगा बिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली कंपनी ने आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है. 4 महीने 2 बार कंपनी की ओर से VCA (वेरिएबल कॉस्ट एडजस्टमेंट) चार्ज में बढ़ोतरी की गई है. अब इसका असर उपभोक्ता की जेब पर पड़ेगा. VCA में बढ़ाया गया रेट 1 जनवरी से लागू हो जायेगा। एनटीपीसी से महंगी बिजली मिलने के कारण VCA के रेट में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ड्रिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने 49 पैसे वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए चार्ज) में वृद्धि की है. पूर्व में यह दर 61 पैसे प्रति यूनिट थी, जो अब बढ़कर 1.10 रूपए प्रति यूनिट हो गई है. वीसीए चार्ज में वृद्धि की वजह कोयले की मूल्य वृद्धि बताई जा रही है।

4 महीने में दो बार बढ़े दाम

4 महीने में छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम 0.72 रुपए प्रति यूनिट बढ़ गए हैं. इसके पीछे कंपनी के अधिकारी इस बात का तर्क दे रहे हैं कि बिजली उत्पादन में मुख्य तत्व कोयला और तेल लगातार महंगे हो रहे हैं. इस कारण उन्हें दामों में इजाफा करना पड़ रहे हैं. वहीं 4 महीने में दूसरी बार रेट बढ़ाने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि कोयला, तेल के बाजार भाव के अनुसार फैसला लिया जाता है।