9 यात्री ट्रेनें रद्द , 30 दिनों के लिये इस ट्रेन का संचालन बंद….।

रायपुर : बीते दस साल में ट्रेनों के विकास के नाम पर यात्रियों को हर तरीके से इतना परेशान होना पड़ा है कि उसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है, यह मुसीबत अब भी लगातार जारी है। विकास कार्यों को पूरा करने लगातार देशभर में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेन भी शामिल है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के बैकुंठ-सिलयारी रेलवे स्टेशनों के बीच अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए बॉक्स पुशिंग का कार्य किया जायेगा। यह कार्य 16 से 18 जनवरी को किया जाएगा, जिसके चलते 9 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। आम यात्री लगातार परेशान है, खास उस समय जब कन्फर्म टिकट के यात्री को स्टेशन पहुँचने पर पता चलता है कि उसकी ट्रेन को दूसरे मार्ग से भेज दिया गया है, परेशानी के साथ पैसे का भी नुकसान हो जाता है।

Prakash-Bajaj

वहीँ अब रेलवे विभाग का कहना है कि,  लेवल क्रासिंग पर रोड अंडर ब्रिज बनने से आने वाले दिनों में सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में जम्मू तवी रेलवे का री-डेवलपमेंट का कार्य के लिए नॉन इंटर लाकिंग व ब्लॉक किया जाएगा। इस वजह से दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस जनवरी और फरवरी के मध्य 30 दिनों तक रद्द रहेगी।

दुर्ग-उधमपुर इस तारीख को रहेगी रद्द :

  1. 15, 22, 29 जनवरी, एवं 05, 12, 19, 26 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली 
        गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग – उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  2. 17, 24, 31 जनवरी एवं 07, 14, 21, 28 फरवरी को उधमपुर से रवाना होने वाली 
       गाड़ी संख्या 20848 उधमपुर – दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  3. 14, 21, 28 जनवरी,, 04, 11, 18, 25 फरवरी एवं 04 मार्च 2025 को दुर्ग से 
       रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग उधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द 
        रहेगी।
  4. 16, 23, 30 जनवरी,, 06, 13, 20, 27 फरवरी एवं 06 मार्च को उधमपुर से रवाना 
      होने वाली गाड़ी संख्या 12550 ऊधमपुर – दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये  पैसेंजर  ट्रैन रहेंगी  रद्द :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

  1. 68728 रायपुर बिलासपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
  2. 68734 बिलासपुर गेवरा रोड मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
  3. 68733 गेवरा रोड बिलासपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
  4. 68719 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 16 जनवरी और 17 जनवरी को रद्द रहेगी।
  5. 68727 बिलासपुर रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 17 जनवरी को रद्द रहेगी
  6. 58201 बिलासपुर रायपुर पैसेंजर दिनांक 18 जनवरी को रद्द रहेगी।