बलरामपुर : तस्करी करने वाले रोज नया जुगाड़ लगाते है और तस्करी को अंजाम देते है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सब्जी की आड़ में शराब तस्करी का मामला सामने आया है। यहां पर एक पिकअप में 61 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरकर ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक पिकअप को जब्त किया गया है। इस वाहन में भारी मात्रा में शराब की खेप भरी हुई थी।
दरअसल, वाड्रफनगर पुलिस की टीम जब वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान सब्जी की आड़ में एक पिकअप में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। वहीं मौके से पुलिस ने पिकअप से लगभग 61 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया है। इस जांच में पुलिस ने पाया है कि, मध्य प्रदेश से शराब को छत्तीसगढ़ में बेचने के उद्देश्य से लाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी वाहन चालक शाकिर अहमद को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
अवैध शराब बिक्री पर रोक की मांग :
बीते सप्ताह बलौदाबाजार जिले के गांव-गांव में हो रहे अवैध शराब बिक्री से महिलायें और युवा सबसे अधिक प्रभावित हो रहे थे। इस मामले में जिले के अर्जुनी, टोनाटार, भद्रपाली सहित कई गांवों की भारत माता वाहिनी की महिलाएं एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचीं थी। उन्होंने गांवों में कोचियों द्वारा शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी। शराब कोचिये लगातार गली – गली में शराब अवैध रूप से बहक रहे है।
आधा दर्जन से अधिक घरों में बिक रही थी अवैध शराब :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
महिलाओं ने बताया था कि, शराब विक्रय से उनका जीवन कठिन हो गया है। युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं और गांव में विवाद बढ़ रहे हैं। शराब माफिया विरोध करने वालों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देते हैं। महिलाओं का कहना है कि, आधा दर्जन से अधिक घरों में अवैध शराब बिक रही है। हालांकि शासकीय शराब दुकानें थी, फिर भी शराब की बिक्री इस क्षेत्र में लगातार होने की जानकारी सामने आई है।।