जलगाँव (महाराष्ट्र) : हर बार सवाल यही उठते है कि हिन्दू त्यौहारों पर ही क्यूँ हमले होते है? एनी समुदाय के लोगों के साथ ऐसा क्यूँ नहीं होता? इसका सीधा जवाब सिर्फ एक ही तरफ जाता है, जो कहना जरुरी नहीं है, खैर आगे मामला कुछ इस प्रकार है, जहाँ देशभर के हिन्दू श्रद्धालु महाकुम्भ मेले में जा रहे है, वहीँ महाराष्ट्र के जलगांव से यात्रियों को लेकर महाकुंभ (प्रयागराज) जाने वाली ट्रेन पर बड़ा पथराव किया गया है, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी में सामने आया है कि ताप्तीगंगा एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए है, जिससे कोच का शीशा टूट गया। 19045 / 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस छपरा से सूरत वाया प्रयागराज चलती है। 12 जनवरी ट्रेन जब जलगांव से निकली तो उसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जो महाकुंभ जा रहे थे।
यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से जैसे ही ट्रेन निकली, करीब तीन किमी बाद ही असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे यात्री घबरा गये वो अपने बछोनौर परिजनों के साथ थे। जानकारी के अनुसार, यह घटना कल दोपहर करीब 3.20 बजे हुई, जब ट्रेन जलगांव स्टेशन से निकल रही थी, तभी यह घटना हुई। अधिकारियों ने बताया कि कोच बी-6 की खिड़की पर पत्थर फेंका गया, जिससे बर्थ नंबर 33 से 39 के पास का शीशा टूट गया था। पत्थरबाजी से कोच में बैठे यात्री चौंक गए, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कारवाई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।
देखें सामने आया वीडियो :
भुसावल DRM का बयान :
इस मामले को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। घटना को लेकर भुसावल के DRM की तरफ से X पर लिखा गया है कि हमें ट्रेन नंबर 19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा अफसोस है। यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे ऑन-ड्यूटी टिकट-चेकिंग स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि केवल एक बाहरी विंडो पैनल क्षतिग्रस्त हुआ था, जबकि उसका आंतरिक पैनल बरकरार रहा, जिससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगले स्टेशन पर सीएंडडब्ल्यू स्टाफ द्वारा टूटे हुए पैनल की देखभाल की जा रही है और आरपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है। साथ ही इस घटना से यात्री सहम गये, सभी सुरक्षित है।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y