रायपुर : राजधानी रायपुर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, यह लगातार बढ़ रहा है, गली – गली में कुत्तों की भरमार हो गई है। आये दिन इकट्ठे कुत्ते आम लोगों में भय पैदा कर रहे है, कुत्ते लगातार आक्रामक हो रहे है, राजधानी के मोहल्ला क्लिनिक में रोजाना प्रतिघंटे में एक डॉग बाईट का केस औसतन सामने आ रहा है, निगम का अमला भी खानापूर्ति करके बैठ जाता है, ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा का बड़ा सवाल उठ रहा है, ऐसे ही अब एक बार फिर एक कुत्ते ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बच्ची घर से बाहर गली में निकलती है और उसी दौरान कुत्ता उस पर अचानक बिन किसी मतलब के झपट पड़ता है। वहीं इस हमले के बाद बच्ची की चीखे सुनकर पास खड़े एक युवक ने उसे कुत्ते से बचाया। घटना सोमवार दोपहर जोन 2 की बताई जा रही है। ऐसे ही कई केस आये दिन सामने आते रहते है, खासकर रात के समय घर जाने वाले लोगों के लिये ये कुत्ते मुसीबत बन चुके है। रात को घर परिवार के साथ शादी-ब्याह अथवा फिल्म देखकर लौटने वालों के लिये ये भय का कारण बन रहे है।
यह घटना नगर निगम के जोन-2 सांई नगर की है जहाँ सोमवार को आठ वर्ष की अंजलि सेन को आवारा कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ाकर काटा है। दरअसल, बच्ची घर से निकलकर पास की महाराजा दुकान पर खाने का सामने लेने गई थी। इसी दौरान दुकान के पास खड़े स्ट्रीट कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया।
हमला होते ही दुकानदार समेत अन्य लोगों ने कुत्ते से बच्ची को बचाया। गनीमत रही कि जल्द ही लोग बीच-बचाव में आ गए, जिससे ज्यादा गहरे जख्म बच्ची को कुत्ते नहीं दे पाया। माना का रहने वाला यह परिवार सांई नगर के काली मंदिर गली में रहता है। अंजलि की मां सरस्वती ध्रुव ने बताया कि बच्ची के नाना आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ पैसे दिए, जिसे लेकर वह दुकान पर खाने का सामान लेने गई थी। इस दौरान कुत्ते ने दौड़ाया, जिससे बच्ची गिर गई। रोने की आवाज सुनकर सभी दौड़े और कुत्ते से बच्ची का बचाया। हालांकि, बच्ची के हाथ पर कुत्ते के नाखून के निशान हैं, जिसकी वजह से मेकाहारा में ले जाकर स्वजन ने इंजेक्शन लगवाया है। अंजलि की मां सरस्वती ने बताया कि कुछ दिनों पहले अंजलि के पिता मुकेश सेन के ऊपर भी ने कुत्तों ने हमला करने की कोशिश की थी। भौंकते हुए उनकी तरफ दौड़े थे, लेकिन उन्होंने अपने आप को सुरक्षित कर लिया था।
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y