इमरान ने इस्लाम छोड़कर अपनाया हिंदू धर्म, पूर्वजों को लेकर किये चौंकाने वाले दावे।

खंडवा (म.प्र.) : एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में अधिकतर देशों के लोग हिन्दू धर्म के प्रति आकर्षित हो रहे है और हिन्दू धर्म अपना भी रहे है, साथ ही भारत में कई मुस्लिम अपने धर्म को छोड़कर हिन्दू धर्म में परिवर्तित हो रहे है, ऐसे मामलों में अधिकांश ने मुस्लिम समाज में अपने पीड़ित होने की बात कही है, साथ ही कई ऐसे लोग है , जो अपने घर वापसी की बात कह रहे है, रोजाना हजारों की संख्या में कई मुस्लिम हिन्दू धर्म अपना रहे है, वहीँ केरल एक मुस्लिम संस्था ऐसे लोगों की मदद भी कर रही है। ऐसे ही मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम युवक के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक ईमरान ने इस्लाम को त्यागकर सनातन धर्म को अपना लिया है। धर्म परिवर्तन के बाद ईमरान का नाम बदलकर ईश्वर कर दिया गया।

खंडवा में ईमरान नाम के एक मुस्लिम युवक ने इस्लाम त्याग दिया है और धर्म परिवर्तन के बाद ईश्वर बन गया है। इस युवक ने महादेवगढ़ में प्रायश्चित हवन किया है और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सनातन धर्म में वापसी की है। महादेवगढ़ मंदिर पर पंचगव्य और पवित्र नदियों के जल से स्नान के बाद प्रायश्चित हवन हुआ और ईमरान ने भोले बाबा का पूजन करके खुद को सनातन हिंदू धर्म में समाहित कर लिया। अब वह इमरान से ईश्वर बन चुका है। इसके बाद युवक ने हिंदू धर्म में वापसी करने को लेकर बताया कि उसके पूर्वज हिंदू थे और उसका रुझान भी सनातन धर्म की ओर अत्यधिक बढ़ गया था। धर्म और अध्यात्म से प्रभावित होकर उसने घर वापसी की और इस्लाम को त्यागकर सनातन हिंदू धर्म अपनाया। इस तरह उसने घर वापसी की है।

महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने क्या कहा?

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

ईमरान से ईश्वर बने इस युवक को लेकर महादेवगढ़ मंदिर के संरक्षक अशोक पालीवाल ने बताया कि इमरान पिछले कुछ समय से संपर्क में था और उसकी रुचि सनातन हिंदू धर्म में थी। कहीं ना कहीं उसके पूर्वज सनातन हिंदू थे, इसीलिए उसने आज इस्लाम को त्यागकर हिंदू धर्म अपना लिया है और अब वह इमरान नहीं बल्कि ईश्वर के नाम से जाना जायेगा। इमरान ने इच्छा व्यक्त की थी कि वह 144 साल बाद बन रहे महाकुंभ के इस सुखद संयोग में ही सनातन धर्म में वापसी करेगा। आपको बता दें की कई देश-विदेश के लोग भी महाकुम्भ आकर सनातन धर्म की दीक्षा ले रहे है।