इंदौर (म.प्र) : दो दिन पूर्व ही नागपुर में लाखों के चाईनीज मांझे को जब्त कर नष्ट किया गया था, यह काफी खतरनाक है और इस पर प्रतिबन्ध भी लगा हुआ है, इसके कारण एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है। मकर संक्रांति के अवसर पर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से दुखी कर देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक महाविद्यालय के 20 वर्षीय छात्र की पतंग के मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। मृतक के घरवालों ने आरोप लगाया है कि प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण इस छात्र की मौत हुई है। जानकारी में सामने आया है कि छात्र बाईक से कहीं जा रहा था, इसी बीच मांझे की चपेट में आने से वह घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला?
घटना में सामने आया है कि 20 साल का हिमांशु सोलंकी नाम का छात्र मोटरसाइकिल चला रहा था। वह अपने एक दोस्त के साथ रसोई गैस का सिलेंडर लेने जा रहा था। इस दौरान फूटी कोठी क्षेत्र के फ्लाईओवर पर हिमांशु का गला पतंग के मांझे से कट गया। हिमांशु इस हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया और उसे तुरंत ही नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि, ज्यादा खून बह जाने के कारण हिमांशु की मौत हो गई। गला गंभीर रूप से कट गया था।
क्या है परिजनों का आरोप?
मृतक छात्र हिमांशु के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी मौत प्रतिबंधित चीनी मांझे के कारण हुई है। आपको बता दें कि चीनी मांझा, नायलॉन (प्लास्टिक) का तीखा धागा होता है, जो कि टूटता नहीं है बल्कि खींचता जाता है और पतला होता जाता है। जानकारी के मुताबिक, इसमें कुचले हुए कांच से लेप भी लगाया जाता है। ये इतना धारदार होता है कि शरीर में जानलेवा घाव कर सकता है। इस मांझे पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन अभी भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।
पुलिस ने क्या बताया?
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इस पूरी घटना पर पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा है- “जिस मांझे से सोलंकी की गर्दन कटी, उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकेगा कि यह प्रतिबंधित मांझा था या नहीं।” पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद इस मौत के मामले में जरूरी कानूनी एक्शन लिया जायेगा। बाकी इस घटना से परिवार वालों ने घर का चिराग खो दिया है, ऐसी ही कई घटनायें पहले भी सामने आ चुकी है, लेकिन चंद पैसों की लालच में कुछ लोग इन्हें अब भी बेच रहे है।