हेलमेट नही लगाने पर कार चालक का कटा चालान, सामने आई अचम्भित करने वाली जानकारी।

रायपुर : कभी आपके पास कोई ऐसा चालान आ जाये , जिसमें आपकी कोई गलती ना हो तो कैसा होगा? जबरदस्ती आप मुसीबत में फंस जायेंगे, ऐसे ही ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसा चालान काटा है, जिसे देख कार मालिक अचंभित है। ट्रैफिक पुलिस ने महासमुंद, बागबहरा के कार मालिक का पांच सौ रुपए का ई- चालान भेजा है। ई-चालान में उल्लेख किया गया है कि कार मालिक बगैर हेलमेट  कार चला रहा था, अब पहला सवाल तो ये है कि कार में हेलमेट पहनकर का कौन सा नियम है। इस मामले में हैरान परेशान कार मालिक ने कहा है, कि मैं कई दिन से रायपुर ही नहीं गया हूँ। जिस नंबर का चालान भेजा गया है वह मेरी कार का है। लेकिन फाईन हेलमेट नहीं पहनने पर लगाया गया है, जो कि हैरानी से ज्यादा परेशान करने वाला है। 

पेशे से कारोबारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि,  कार उनकी मां सुधा अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है। उनके पास मंगलवार को एक मैसेज आया। मैसेज खोलने पर पाया कि वह रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनरेट किया गया ई-चालन है, जिसमें घटना दिनांक को लाभांडी के पास सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर कार चलाते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर ई-चालान भेजा गया है। कार चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर ई-चालान काटे जाने से परेशान कार मालिक ने आरटीओ का काम करने वाले एक एजेंट से संपर्क किया है। कार मालिक को एजेंट ने रायपुर ट्रैफिक पुलिस से संपर्क कर हल निकालने का आश्वासन दिया, इससे कार चालक जबरदस्ती परेशानी में फंस गया है।

ई-चालान ऑटो डिलीट हो जायेगा :

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

एक ट्रैफिक अफसर के अनुसार, गलत नंबर रीड हो जाने के बाद गलत ई-चालान 24 घंटे के भीतर ऑटो डिलीट हो जाता है। अफसर के अनुसार कार मालिक को ई-चालान पटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस मामले को लेकर जब चालान में गड़बड़ी की बात को लेकर ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि एनपीआर कैमरा में कई बार ऑटो करेक्शन हो जाने की वजह से गलत नंबर रीड कर लेता है। इसी तकनीकी खामी की वजह से कार मालिक के पास ई-चालान पहुंचा है। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सीजी 06 जीयू 5409 बुलेट के नंबर को एनपीआर कैमरा ने नौ को जीरो रीड कर लिया है। इस वजह से कार मालिक के पास चालान पहुंच गया।

कार मालिक ने कहा, रायपुर आया ही नहीं :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

इस मामले में कार मालिक ने बताया है कि,  वो पिछले तीन- चार दिनों से रायपुर नहीं आया है। ऐसे में उनकी कार के नाम से ई-चालान कैसे कट गया। इस बात को लेकर कार मालिक परेशान है। कार मालिक के अनुसार भले ही वह जुर्माना से बच जायेगा, लेकिन उसे चालान ठीक कराने रायपुर आना पड़ेगा। इसके चलते उनका जितना का ई – चालान कटा है, उससे ज्यादा खर्च तो रायपुर आने-जाने पेट्रोल में खर्च करना पड़ेगा और साथ ही दिनभर के समय का नुकसान होगा और काम ख़राब होगा वो अलग।