असली शादी को लेकर फर्जी दुल्हन बन परिजनों ने की लाखों की धोखाधड़ी, मामले में इस तरह हुआ बड़ा खुलासा….।

दुर्ग/भिलाई : नई नवेली दुल्हन ने फर्जी जान-पहचान बताकर की शादी और फिर हो गई फरार, सामने आया यह मामला है, कि शादी कराने के नाम पर 17 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की गई है। इस घटना में आरोपियों ने व्यवसायी के बेटे को शादी कराने का झांसा दिया और लाखों रुपए ऐंठ लिए है। इस संगठित आपराधिक ठगी में कुल 7 लोगों ने अलग अलग किरदार निभाये है और पूरी घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। ऐसे ही कई मामले रोजाना सुर्ख़ियों में सामने आ रहे है, जहाँ शादी करवाने के नाम पर ठगियों को अंजाम दिया जा रहा है।

शादी के नाम पर ठगी का बड़ा बाजार :

दरअसल 9 सितंबर 2024 को आपापारा दुर्ग निवासी संतोष जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2 अप्रैल 2024 को पूर्वा भारती जैन, शांतिलाल जैन, सरला जैन, संतोष जैन, महावीर जैन, महावीर गांधी और रीना जैन ने एक राय होकर शादी कराने के नाम पर 17 लाख 50 हजार रुपए ले लिए है। आरोपी ने महिला का फर्जी भाई बनकर ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार यादव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम बनाई गई थी। आरोपी के मोबाईल नंबर के सीडीआर से आरोपी का पता इंदौर होने पर टीम रवाना की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

प्रार्थी ने पुलिस रिपोर्ट में बताया है कि  शादी के बाद दूल्हे ने कथित पत्नी का आधार कार्ड मांगा तो वह बहाने बनाने लगी। जब शक हुआ तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कथित पत्नी समेत सातों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपियों ने अपने नाम बदलकर अपना परिचय बताया था। इस मामले में कथित दुल्हन पूर्वा जैन, विवाह एजेंट सरला, पूर्वा के भाई संतोष समेत 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। सभी आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी से अलग-अलग बहाना बनाकर 17.5 लाख रुपए की ठगी की है। लाखों की ठगी का यह बड़ा मामला सामने आया है।

दुर्ग कोर्ट में पेश :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस टीम ने इंदौर के विभिन्न स्थानों पर आरोपी की पतासाजी की। फिर टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी का लोकेशन मकान नं. 571 अशोक नगर, अंबिकापुरी, थाना एरोड्रम, इंदौर (मप्र ) में होने की जानकारी मिली। फिर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। इंदौर से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी संतोष शर्मा को दुर्ग लाकर न्यायालय में पेश किया गया है।

सभी आरोपियों ने अपने नाम बदलकर अपना परिचय बताया था. इस मामले में कथित दुल्हन पूर्वा जैन, विवाह एजेंट सरला, पूर्वा के भाई संतोष और अन्य ने फर्जीवाड़ा करने के लिए अलग अलग किरदार निभाए : अभिषेक झा,एएसपी,दुर्ग

धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार : दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपी संतोष शर्मा उर्फ संतोष जैन ने प्रार्थी को ठगने के लिए दुल्हन के भाई का किरदार निभाया था। वहीं पुलिस ने कथित पत्नी पूर्वा भारती जैन और उनके कथित रिश्तेदार शांतिलाल जैन, विवाह एजेंट सरला जैन, महावीर जैन सूरत वाले, महावीर गांधी और रीना जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y