फूफा ने बनाया भतीजी का अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर बुलाया होटल, पर भतीजी ने कर दिया ये काम….।

बेंगलुरु (कर्नाटक) : वहशी दरिन्दे बेटियों के पास ही बैठे हुये गिद्ध जैसी नजर लगाकर, ऐसी जब ये मामले खुलते है तो एकबारगी विश्वास नहीं होता, ऐसे ही बेंगलुरु में एक 24 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली है। सुहासी सिंह नाम की 24 वर्षीय युवती निजी कंपनी में इंजीनियर थी। पुलिस ने सुहासी सिंह के फूफा प्रवीण सिंह को उसके आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण सिंह के पास सुहासी सिंह के कुछ अंतरंग वीडियो थे जिसके जरिये प्रवीण उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

फूफा ने धोखे से बनाया था वीडियो :

इस मामले में जानकारी सामने आई है कि पीड़िता सुहासी सिंह पिछले 6 साल से बेंगलुरु में रह रही थी। वह अक्सर अपनी बुआ के घर जाती थी। पुलिस की FIR में ये जानकारी दी गई है कि जब सुहासी सिंह प्रवीण सिंह के घर पर रहने के लिए गई थी उस दौरान आरोपी प्रवीण सिंह ने धोखे से सुहासी सिंह का वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल करने लग गया था, जिससे सुहासी परेशान रहती थी।

जिसको लेकर 12 जनवरी को आरोपी प्रवीण सिंह ने सुहासी को राधा होटल में आने के लिये दबाव डालकर मजबूर किया था। जानकारी सामने आई है कि पीड़िता काफी परेशान थी और अपने साथ पेट्रोल लेकर वहां पहुंची और होटल परिसर में ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे सुहासी सिंह की अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्रवीण सिंह की पत्नी संध्या सिंह को भी आरोपी बनाया गया है।

माता-पिता को वीडियो भेजने की दी धमकी :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

इस मामले में DCP शिवकुमार गुनारे ने बताया कि HAL पुलिस स्टेशन के तहत एक मामला दर्ज हुआ जिसमें एक युवती ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली है। आरोपी और पीड़िता दोनों एक दूसरे को पिछले 6 सालों से जानते थे। जांच में पता चला है कि आरोपी उसकी पत्नी और पीड़िता कई बार साथ रहते थे। साथ घूमने भी गए थे लेकिन पिछले कुछ समय से आरोपी ने पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया जिसके चलते युवती ने जान दे दी। साथ ही जांच में ये भी पता चला है कि अश्लील वीडियो और फोटो को युवती के माता-पिता को भेजने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया गया था और खुदकुशी करने के लिये भी उकसाया गया था।