राजनांदगांव : सावधान रहें अपराधियों की तीसरी आँख कहीं भी हो सकती है, मामला शहर के पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहाँ से ये सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल में ही कार्यरत एक सफाई कर्मचारी ने अपने फोन से महिला कर्मचारियों का बाथरूम में वीडियो बना लिया है। एक नर्स की नजर पड़ने बाद मामला सामने आया और शिकायत के बाद वीडियो बनाने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। यह मामला सामने आने से नर्स सकते में आ गई , उसका विडियो भी बन गया था। जानकारी के मुताबिक भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आर्थो वार्ड के बाथरूम में मोबाइल कैमरा से सफाईकर्मी ग्राम सुखरी निवासी 30 वर्षीय ताम्रध्वज मंडावी महिलाओं का वीडियो बनाता था।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार, मेडिकल कॉलेज अस्पताल राजनांदगांव में 14 जनवरी को यह घटना घटित हुई है। अस्पताल में ही विगत 6-7 सालों से सफाई कर्मचारी के रूप में तैनात आरोपी ने एक वार्ड में महिला नर्स के बाथरूम के वॉश बेसिन में अपना फोन छिपाकर उसकी रिकॉर्डिंग शुरू कर दी थी। करीब तीन से चार महिला कर्मचारियों का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया था। इसी बीच एक महिला कर्मचारी की नजर फोन पर पड़ी, उसने देखा तो रिकॉर्डिंग शुरु थी। ऐसे में मामले की शिकायत नर्स ने अपने कॉलेज प्रबंधन को की, निजी कॉलेज में शिकायत के बाद यह मामला मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन के पास पहुंचा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी के खिलाफ लालबाग थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
डाटा की जांच में होगा बड़ा खुलासा :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
आरोपी लगभग 2-3 वर्ष से वहां कार्यरत था। उसकी हरकत सामने आने के बाद अब उसके द्वारा पहले भी वीडियो बनाए जाने की आशंका है। वही वीडियो बनाकर उसने अन्य किसी को भेजा होगा, इस दिशा में भी मामले की जांच की जाएगी। वॉशरूम गई कुछ महिला स्टाफ ने जब मोबाईल पर रिकॉर्डिंग ऑन देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसमें उनके वीडियो रिकॉर्ड हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना वीडियो फोन से डिलीट भी किया और मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी ताम्रध्वज मांडवी राजनांदगांव जिले के सोनेसरार सुखरी का निवासी है। इस घटना से नर्सों में काफी नाराजगी है और निजी पलों को लेकर वो तनाव में भी है।
इस मामले में लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि, शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है, आरोपी को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। मामले में आवश्यक कार्यवाही की उन्होंने बात कही है।
चिंता में छात्राएं व महिलाकर्मी :
आर्थो वार्ड के बाथरूम का उपयोग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ-साथ महिलाकर्मी भी करती हैं। लेकिन सफाईकर्मी द्वारा वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद छात्राएं व महिलाकर्मियों की नींद उड़ गई है। हालांकि पूछताछ में आरोपी ने वीडियो वायरल नहीं करने व डिलीट करने की जानकारी दी है। पुलिस आरोपित के मोबाईल को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुख्ता हो पायेगा कि आरोपि ने वीडियो को वायरल किया है अथवा नहीं।
पुलिस जानकारी देने से बचती रही :
राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक : https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y
सफाईकर्मी द्वारा बाथरूम में महिलाओं को वीडियो बनाने की खबर आग की तरफ फैल गई। इस संबंध में संबंधित थाना के अधिकारियों से भी जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे। हालांकि बड़े अधिकारियों के दबाव के बाद इस संबंध में जानकारी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की इस हरकत की भनक छात्राओं को लग गई थी। लेकिन सबूत के अभाव में कुछ भी नहीं बोल पाते थे। लेकिन बाथरूम में आरोपी सफाईकर्मी को मोबाईल मिलने के बाद पूरी पोल खुल गई है।