फिल्म की रिलीज से पहले सिनेमा हॉल में किया ऐसा काम की 5 लोगों की हो गई गिरफ्तारी, सामने आया चौंकाने वाला मामला।

तिरुपति (आ.प्र.) : तिरुपति से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक फिल्म के शो से पहले एक सिनेमाघर में भेड़ की बलि देने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 12 जनवरी को फिल्म ‘डाकू महाराज’ के शो से पहले का ये मामला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि शो से पहले एक सिनेमाघर में एक भेड़ की बलि दी गई थी, जिस मामले में अब पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, यह मामला सामने आने के बाद बड़ा हड़कम्प मच गया था। एक अधिकारी ने शनिवार को इस गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है। 

PETA द्वारा भेजे ई-मेल पर हुई शिकायत :

अधिकारी ने बताया कि ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (PETA) की ओर से ईमेल के माध्यम से इस मामले में शिकायत भेजी गई थी। प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शंकरैया, रमेश, सुरेश रेड्डी, प्रसाद और मुकेश बाबू को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों को भेड़ की बलि देने और उसका खून फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता एन. बालकृष्ण के पोस्टर पर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, इस चौंकाने वाले कृत्य से लोगों में काफी हैरानी है। बता दें कि लोकप्रिय टॉलीवुड अभिनेता और हिंदूपुर के विधायक एन. बालकृष्ण आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार हैं। 

12 जनवरी को दी गई थी बलि :

तिरुपति पूर्व के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी वेंकट नारायण ने बताया, “पेटा से एक ईमेल आया था। उन्होंने एसपी को ईमेल के माध्यम से शिकायत की गई थी। उसी दिन (16 जनवरी) हमने जांच की और तिरुपति पूर्व थाने में मामला दर्ज किया था।” नारायण ने कहा कि पुलिस उन अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है जिन पर इस पशु बलि में शामिल होने का संदेह है। पुलिस के अनुसार, 12 जनवरी को तड़के करीब तीन बजे भेड़ की बलि दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों को तत्काल जमानत मिल गई है। हालाँकि कई बार फिल्मों के हिट होने के लिये लोग भगवान का सहारा लेते ही है, लेकिन यह कृत्य समझ से परे है।

लोगों ने बनाया था वीडियो :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पशुबलि की इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक आरोपी ने भेड़ का सिर धड़ से अलग किया था। इस दौरान सैकड़ों दर्शक और फिल्म देखने वाले लोग खुशी मनाते हुए अपने मोबाईल फोन में इस कृत्य की तस्वीर लेने लगे। जिसके बाद यह विडियो वायरल हुआ और पेटा वालों के पास भी पहुंचा और उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुये इसकी सूचना पुलिस को दी जिससे कार्यवाही हो सके।