महँगी शराब पीने के शौक़ीन नाबालिगों ने चुरा ली बड़ी मात्रा में शराब, चार नाबालिगों सहित आधा दर्जन चोर गिरफ्तार।

रायपुर : राजधानी में चोरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, मोहल्ले और कॉलोनियों में सामान बेचने आने वाले कई लोग चोरी के मामलों में पकड़ में आते है, ये लोग पहले रेकी करते है और फिर मौका देखकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते है।वहीँ अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चोरों ने शराब दुकान को भी अपना निशाना बनाया है। इस मामले में चार नाबालिगों सहित आधा दर्जन चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और 144 बोतल शराब लेकर रफूचक्कर हो गए। आरोपियों को महंगी शराब पीने का शौक था। जिसको पूरा करने के लिए आरोपियों ने चोरी वारदात को अंजाम दिया। चोरी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने शोरूम से दो बाइक चुराई थी। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाईक भी जब्त की है। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। इस चोरी की घटना में चौंकाने वाले खुलासे हुये है।

यह है पूरा मामला :

इस मामले में पुलिस ने बताया है कि, जितेश कुमार बांधे ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वह व्यास तालाब बीरगांव के विदेशी शराब दुकान में चीफ सेलर के पद पर पदस्थ है। वह 14 जनवरी को दुकान बंद करके घर चला गया था। जिसके अगले दिन सुबह उसे दुकान के गार्ड ने सूचना दी कि, दुकान में चोरों ने शटर को उखाड़ कर चोरी कर ली है। जिसमें अलग- अलग ब्रांड की 144 बोतल शराब चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई थी। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुट गईं और अंततः पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। 

राम से बड़ा है राम का नाम , रोज सुने यह धुन , लिंक पर करें क्लिक :   https://www.youtube.com/watch?v=TIkGGHYTb_Y

इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले आरोपी राजा देवार, विकास देवार को पकड़ा था और कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि, चार नाबालिगों के साथ मिलकर उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर की विदेशी शराब दुकान में चोरी की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो चोरी की बाईक भी जब्त की है। जिसे उन्होंने भिलाई के शोरूम से चुराया था। ये लोग अपने शौक पूरे करने के लिये चोरी की घटनाओं को अंजाम दे देते थे।