जलगाँव (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर अबतक 11 लोगों की मौत की खबर है, यह घटना लगभग 3 बजे के आसपास की बताई गई है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। जलगांव से विधायक और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद अबतक 11 मृतकों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक हादसे में 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस गंभीर हादसे के बाद तुरंत ही राहत कार्य शुरू किया गया और घायलों को इलाज के लिये भेजा गया। उसके बाद ट्रेन को वहां से रवाना कर दिया गया।
जब यह ट्रेन रुकी हुई थी तब लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है। ऐसे में यह हादसा हो गया।
पहिए से निकली चिंगारी और फैल गई अफवाह :
पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की तरफ़ से भुसावल और पचौरा के बीच जा रही थी और घटना पराधाड़े गांव के पास की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ट्रेन को कुछ वर्क के कारण कॉशन ऑर्डर मिले थे जिससे ट्रेन को रोकने के बाद ब्रेक मारने पर पहिए से चिंगारियां उठी और इस बीच ट्रेन में अफ़वाह फैली कि ट्रेन में आग लग गई है। यह सुनते ही कुछ लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी। सामने दूसरी पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी और उसकी चपेट में क़रीब एक दर्जन लोग आ गये। बाक़ी अन्य यात्रियों ने भी छलांगें लगाई जिसमें 30 से 40 यात्री घायल हुए। उन्हें पास में ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
पुष्पक ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है और कहा है कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। आपको बता दें कि पुष्पक ट्रेन मुंबई से लखनऊ के बीच चलती है।