रायपुर : क्षेत्रिय राजनीति में लम्बे समय से सक्रिय रहे है दिलीप बजाज, जो कि लाखेनगर के निवासी है, यहाँ का राजनैतिक गुणाभाग दोनों पार्टियों के लिये 50 – 50 का रहा है, यहाँ के अधिकतर मतदाता समय – समय पर अपना वोट परिवर्तित कर देते है, जो कि दोनों पार्टियों के लिये परेशानी वाला सबब बन जाता है, यहाँ से निर्दलीय रूप से भी एक प्रत्याशी मजबूत जीत ला चुका है, ऐसे में यहाँ के लिये योग्य प्रत्याशी वही हो सकता है, जिसकी क्षेत्र के मतदाताओं में गहरी पकड़ हो, साथ ही वो क्षेत्र में लोकप्रिय भी हो। साथ ही यहाँ सिन्धी समाज के मतदाता भी प्रचुर संख्या में है, जो कि अपनी गहरी पकड़ क्षेत्र में रखते है, इनके वोट एकमुश्त एक ही पार्टी को जाते है, साथ ही इस क्षेत्र में मतदाता भी काफी हद तक जागरूक है।
महंत लक्ष्मीनारायण वार्ड क्र. 42 में पुरानी बस्ती, लीली चैक का क्षेत्र, टूरी हटरी, बंधवा पारा, ठेठवार पारा, महमाई पारा, गोपीया पारा आदि क्षेत्र आते है, जहाँ लगभग हर वर्ग के मतदाता है, ऐसे में सभी को साधना पार्टियों के बस की बात नहीं है, यहाँ ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो कि मिलनसार भी हो और लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय भी रहा हो। पार्षद चुनाव में जहाँ आम जनता पार्टी से ज्यादा अपने सुखदुख के साथी को देखती है तो वहीँ विधानसभा में पार्टी को, अलग- अलग चुनावों में आम जनता की सोच अलग होती है, ऐसे में पार्षद चुनाव जनप्रतिनिधि की लोकप्रियता के आधार पर जीतना आसान होता है। उसी को लेकर यहाँ लोकप्रिय प्रत्याशी की जरूरत है।
इस क्षेत्र के लिये बेहतर दावेदार है दिलीप बजाज :
उपरोक्त योग्यताओं के आधार पर दिलीप बजाज यहाँ काफी लोकप्रिय है, ऐसे में इस क्षेत्र में समाज से लेकर राजनैतिक क्षेत्र में पकड़ रखने और जनता के बीच में सबसे लोकप्रिय चेहरा दिलीप बजाज है, जो विगत 20 साल से ज्यादा समय से इस क्षेत्र में निवासरत है और लगातार पार्टी कायकर्ता के आधार पर सक्रिय रहे है, उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर इस क्षेत्र की जनता के लिये कई कार्य किये है, जिसमें उनके सुख-सुख में शामिल होना, सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाना, हर मतदाता को लगातार पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बताना, पार्टी के आंदोलनों में लगातार शामिल होना, पार्टी की कार्य योजनाओं को आम लोगों के बीच में ले जाना, विभिन्न स्वास्थ्य शिविर लगवाना एवम सामाजिक कार्य करना जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों के चलते वह जनता में काफी लोकप्रिय है।
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
पिछले चुनाव में यहाँ भाजपा का पार्षद भी जीत चुका है, उसके कार्यों का भी लाभ मिलेगा। यहाँ वर्तमान में लगभग 15 हजार मतदाता है और यहाँ वोटिंग प्रतिशत लगभग 50 है, वहीँ दिलीप बजाज खुद भी निर्दलीय चुनाव लड़कर अपना दम-खम दिखा चुके है, यह क्षेत्र भाजपा समर्थकों से भरा पड़ा है, आसपास के क्षेत्रों में उनकी काफी पकड़ है, सभी वर्गों का उन्हें पर्याप्त समर्थन प्राप्त है, ऐसे में दिलीप बजाज से महत्वपूर्ण और लोकप्रिय नेता कौन हो सकता है?



