पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की पुलिस ने सलीम खान की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 2 जनवरी 2025 को एक अधेड़ उम्र का शव सोन नदी के चेक डैम के पास मिला था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू की। शुरुआती जांच में शव की पहचान सलीम खान (57 वर्ष) के रूप में हुई। मामला 8 महीने पहले आलोक और सलीम एक साथ यात्रा कर रहे थे। तभी एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी थी, जिससे आलोक की मौत हो गई थी, लेकिन नरेन्द्र ने इसे एक हादसा नहीं माना वो मन ही मन इस हादसे पर संदेह करने लगा और सोचने लगा कि इसमें उसके पिता की मौत हो गई लेकिन सलीम कैसे बच गया? ये सवाल उसके मन में लगातार चलने लगा।
नरेन्द्र ने अपने मन में सलीम को इसके लिए दोषी माना और नरेन्द्र ने सोच लिया था कि वह सलीम से बदला लेगा। अब पेण्ड्रा क्षेत्र के कोटमी चौकी क्षेत्र स्थित सोननदी चेक डेम के पास 2 जनवरी को सलीम खान निवासी सेवरा दुबटिया का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि, आरोपी नरेन्द्र उर्फ छोटू यादव निवासी सेवरा दुबटिया ने अपने मुंहबोले चाचा आलोक कश्यप की मृत्यु का बदला लेने के लिए सलीम खान की हत्या की थी।
आलोक कश्यप का भतीजा नरेन्द्र इसे दुर्घटना मानने को तैयार नहीं था और सलीम को इसके लिए दोषी ठहरा रहा था। 1 जनवरी को नरेन्द्र यादव ने न्यू ईयर पार्टी के बहाने सलीम खान को अपने ऑटो में बैठाया और कुछ अन्य युवकों के साथ पिकनिक मनाने ग्राम कुडकई के पीछे निगवा डोंगरी जंगल ले गया था। वहां चावल, मुर्गा और शराब का इंतजाम किया गया। सलीम को अत्यधिक मात्रा में शराब पिलाई जब सलीम ने आरोपी के चाचा के साथ हुई घटना के बारे में कोई अपराध की बात कबूल नहीं की तो बाकी दोस्तों के जाने के बाद और नशा करने के बहाने आरोपी सलीम को अकेले सोन नदी के चेक डैम के पास अपनी ऑटो में लेकर गया था, वहां जाकर उसने घटना को अंजाम दे दिया।
सलीम को 30 फीट गहरे खाई में धक्का दे दिया :
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
नशे की हालत में नरेन्द्र ने सलीम से जबरदस्ती आलोक कश्यप की मौत का सच उगलवाने की कोशिश की। इसी दौरान गुस्से में आकर आरोपी नरेंद्र ने सलीम के साथ जमकर मारपीट किया। इसके बाद उसे सोननदी चेक डेम पर 25-30 फीट गहरे खाई में धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास के मोबाईल लोकेशन ट्रेस किया। घटनास्थल से खून से सना गमछा और ऑटो रिक्शा बरामद किया है। पुलिस ने संदिग्ध गवाहों से पूछताछ की। पूछताछ में ओरापी नरेन्द्र यादव ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।