ट्रक ड्राईवर से मारपीट मामले में RTO अफसर निलंबित, ड्राईवरों ने नेशनल हाईवे कर दिया था जाम।

राजनांदगांव : दो दिन पहले छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की बॉर्डर चिचोला नाके पर RTO अधिकारी ने ट्रक ड्राईवर के साथ मारपीट की थी, वहीँ अब पाटेकोहरा RTO में ड्राइवर से मारपीट के मामले में परिवहन इंस्पेक्टर संतोष झा को हटा दिया गया है। अवैध वसूली को लेकर ट्रक ड्राइवर की पिटाई की गई थी जिसके बाद ट्रक ड्राइवरों ने जमकर हंगामा करते हुए मामले का विरोध किया था। जिसके बाद अब RTO अधिकारी को अपर परिवहन आयुक्त ने एक्शन लेते हुए रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है। उक्त मामले में पुलिस भी तुरंत पहुंची थी और मामला का निराकरण करवाया था।

यह है पूरा मामला :

चिचोला NH- 53 के पाटेकोहरा में पदस्थ RTO अधिकारी ने एक ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया था। इस दौरान ट्रांसपाेर्ट यूनियन के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। वहीं इस घटना के बाद से लगभग 3 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को सामान्य किया था। यह मामला शनिवार की देर शाम का था जहाँ चिचोला थाना क्षेत्रांतर्गत नेशनल हाईवे पाटेकोहरा के पास आरटीओ अधिकारी और ट्रक चालक के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी।

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

जिसके बाद आरटीओ अधिकारी ने ट्रक चालक की बेदम पिटाई कर दी। मामले की भनक लगते ही अन्य ट्रक चालकों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाते हुए चक्काजाम कर दिया था। जिसके कारण लगभग तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया।