सोने – चांदी में रिकार्ड बढ़ोत्तरी, शादी के लिये सोना खरीदने वालों के लिए बढ़ी मुसीबत, जानें ताजा भाव।

नई दिल्ली : सोना कितना भी महंगा हो जाये इसकी बिकवाली में कोई कमी नहीं आती, वहीँ आज सोने ने सोमवार को कमोडिटी मार्केट की महफिल लूट ली है। इसकी कीमतें अब तक के नई रिकॉर्डतोड़ स्तर पर जा पहुंचीं है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। सामने आई खबर के मुताबिक, अखिल भारतीय सराफा संघ का कहना है कि आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की निरंतर मांग के कारण कीमतें तेज हैं। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु शनिवार को 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। साथ ही चांदी में भी बड़ी उछाल हुई है।

चांदी की कीमत में भी उछाल :

बाज़ार की ताजा खबर के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे सत्र में 400 रुपये चढ़कर 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीते सत्र में पीली धातु 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। अखिल भारतीय सराफा संघ के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 300 रुपये बढ़कर 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। बीते सत्र में चांदी 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। चांदी में लगातार पांचवें सत्र में तेजी का रुख रहा। इसमें आगे भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

वायदा भाव में भी तेजी का रुझान :

एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलीवरी के लिए सोने के अनुबंध 461 रुपये या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 82,765 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है। मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा 436 रुपये या 0. 47 प्रतिशत बढ़कर 93,650 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 7. 50 डॉलर प्रति औंस या 0. 26 प्रतिशत गिरकर 2,827. 50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट :

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में पॉजिटिव तेजी आई। अमेरिका से संभावित व्यापार युद्ध 2.0 की चिंताओं के चलते प्रतिभागियों ने सोने के आवंटन में वृद्धि की, जिससे सुरक्षित-हेवन मांग बढ़ी। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किए जाने के समय अप्रैल डिलीवरी के लिए पीली धातु 1,127 रुपये उछलकर 83,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है। हालांकि शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर :

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और लंबे समय तक लिक्विडेशन के दबाव में सोने ने कमजोर नोट पर कारोबार फिर से शुरू किया। सप्ताहांत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा टैरिफ निर्धारित करने के बाद अमेरिकी डॉलर तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। एशियाई बाजार घंटों में कॉमेक्स सिल्वर वायदा 0. 50 प्रतिशत कम होकर 32. 10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।