BSNL मोबाईल धारकों को अब 99 रुपये वाले रिचार्ज में कॉलिंग के साथ मिलेगी मुफ्त टीवी चैनलों की सुविधा भी।

नई दिल्ली : आजकल मोबाईल का बड़ा क्रेज है, ऐसे म बीएसएनएल भी पीछे नहीं है, अब BSNL ने हाल ही में मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए BiTV सर्विस को पूरे भारत में लॉन्च कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने डायरेक्ट-टू-मोबाईल टीवी सेवा में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में दे रही है। इसके लिए कंपनी ने OTT Play के साथ साझेदारी भी की है। बीएसएनएल मोबाईल उपभोक्ता अब अपने फोन में BiTV ऐप पर बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के लाइव टीवी चैनल्स फ्री में देख पाएंगे। ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं के लिए भी कंपनी ने IFTV सर्विस को कुछ राज्यों में लॉन्च किया है।

BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पक्का किया है कि कंपनी के 99 रुपये वाले सस्ते वॉइस ओनली प्लान वाले मोबाईल उपभोक्ताओं को भी फ्री में BiTV का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने अपने X हैंडल से बताया कि मोबाईल उपभोक्ताओं को लाइव टीवी चैनल देखने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। TRAI के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाईल उपभोक्ताओं के लिए सस्ते वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल अपने मोबाईल उपभोक्ताओं को महज 99 रुपये में वॉइस ओनली प्लान ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल के मोबाईल उपभोक्ताओं अब इसका लाभ ले सकते है।

वॉइस ओनली प्लान :

BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में मोबाईल उपभोक्ताओं को 17 दिनों की वैद्यता मिलती है। इस प्रीपेड प्लान में मोबाईल उपभोक्ताओं को 17 दिनों तक पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है, इसका लाभ सभी उपभोक्ता ले सकते है। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 439 रुपये वाला भी वॉइस ओनली प्लान है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान 90 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। इसमें मोबाईल उपभोक्ताओं को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा कंपनी मोबाईल उपभोक्ताओं को 300 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। इस तरह ये दोहरे लाभ वाले रिचार्ज कम्पनी की तरफ से दिये गये है।

BSNL BiTV :

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

BiTV के जरिए मोबाईल उपभोक्ताओं अपने स्मार्टफोन पर 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवीज और वेब सीरीज देख सकेंगे। ट्रायल के दौरान कंपनी 300 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल ऑफर किया था। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल मोबाईल उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। BSNL सिम कार्ड के साथ यह सर्विस पूरी तरह से मुफ्त है। बता दें कि पिछले साल आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 7 नई सर्विसेज की घोषणा की थी, जिनमें IFTV के साथ-साथ डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) भी शामिल थी। अब बीएसएनएल भी अपने मोबाईल उपभोक्ताओं के लिये मनोरंजन की सौगात और सस्ते रिचार्ज लेकर आया है।