नागपुर (महाराष्ट्र) : बेवजह के विवाद भयानक रूप भी ले सकते है, तिल का ताड़ , राई का पहाड़ बनाने का कोई मतलब ही नहीं है, किसी भी व्यक्ति के अंदर सहनशीलता की कमी बड़े अपराध का रूप ले सकता है, ऐसे ही नागपुर से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आ रही है। यहां पैसे फेंक देने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ये विवाद मात्र ₹300 की टी शर्ट को लेकर हुआ था। इसके बाद समझौता करने के लिए बुलाकर दो सगे भाइयों ने अपने दोस्त की ही बेरहमी से हत्या दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है।
सामने आया ये मामला?
ये विवाद की ये पूरी घटना नागपुर के शांति नगर क्षेत्र की है। यहां एक युवक को लगा कि उसकी बेइज्जती की गई है। जिस जगह पर दोस्त ने उसकी बेइज्जती की थी उसे समझौते के लिए उसी जगह पर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई। उस बेइज्जती का बदला लेने के लिए उसने अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
इस घटना में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद टी-शर्ट से शुरू हुआ। आरोपी आशीष आसोले ने ऑनलाइन टी-शर्ट मंगवाई थी। आशीष ने रियायती टी-शर्ट ₹300 में ऑनलाइन खरीदी थी। टी-शर्ट उसमें फिट नहीं हो रही थी इसलिए उसने अपने दोस्त शुभम हारणे को टी-शर्ट दिखाई। शुभम ने जब टी-शर्ट का नाप लिया तो उसमें वह फिट हो गई। उसने फिर आशीष से कीमत पूछी, तो उसे बताया गया कि वह ₹300 की है। तब उसने ₹300 निकालकर आशीष की ओर फेंका। आशीष ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा वह फेंके हुए पैसे नहीं लेता, उसे उठा कर दे, लेकिन पैसे उठाकर देने के बजाय शुभम टी-शर्ट लेकर वहां से चला गया। यह बात आशीष को ठीक नहीं लगी। आशीष को इस रवैये ने अंदर तक बेइज्जत कर दिया, उसने बदला लेने की ठानी।
समझौते के लिए बुलाकर हत्या :
महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA
आशीष आसोले के भाई प्रयाग आसोले को यह पता लगा कि उसके भाई के साथ शुभम हरणे का कुछ विवाद हुआ है। प्रयाग, शुभम के घर गया उसे अपने साथ चलकर समझौता करने को कहा। दोस्त होने कारण शुभम ने भी संदेह नहीं किया और उसके साथ जहां पर विवाद हुआ था वहां पर चला गया, जहां पर उसके अन्य दोस्त भी खड़े थे। हालांकि, वहां पर समझौता होने के बजाय आपस में और विवाद हो गया। आशीष और शुभम के बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। इसी बीच प्रयाग ने अपनी जेब से कटर निकालकर शुभम की गर्दन पर वार कर दिया। शुभम के गले से खून की धार बहने लग गई और वह वहीं गिर गया। शुभम को उपचार के लिए मैं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रयाग और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह मामूली विवाद में एक युवक की जान चली गई।