राजधानी से स्टार एयरलाइन्स ने अब इन शहरों के लिये शुरू की हवाई सेवा….।

रायपुर : धीरे हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है, ऐसे में राजधानी से बाहर जाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, ऐसे में पिछले कुछ सालों में भारत में और विशेष रूप से छोटे राज्यों में हवाई सेवाओं का विस्तार देखा गया है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भी अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानें शुरू की गई हैं। इसी सिलसिले में स्टार एयरलाइंस कंपनी ने रायपुर से नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की है। इन सबका लाभ राजधानी वासियों को बराबर मिल रहा है।

झारसगुड़ा और हैदराबाद के लिए भरेगी उड़ान :

अब स्टार एयरलाइंस ने रायपुर को झारसुगुड़ा और हैदराबाद से जोड़ते हुए अपनी सेवाएं शुरू की है। कंपनी का मानना है कि, भारत सरकार की क्षेत्रिय जुड़ाव की योजना के तहत हवाई यात्रा को आम नागरिकों के लिए सुलभ बनाने और एविएशन उद्योग को बढ़ावा देने का उद्देश्य पूरा होगा। इसी योजना के तहत स्टार एयर ने रायपुर को नए गंतव्यों से जोड़ा है। स्टार एयरलाइन्स ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में अपना काम शुरु किया है।

क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करना :

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

स्टार एयर के सीईओ कैप्टन सिमरन सिंह तिवाना ने कहा हम दूसरे शहरों को हवाई मार्ग के जरिए रायपुर से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रायपुर- झारसुगुड़ा- हैदराबाद कनेक्शन न सिर्फ यात्रा का विकल्प होगा बल्कि यह इन शहरों में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। आगे भी कई क्षेत्रों को इसके तहत जोड़ा जायेगा, अगर पर्याप्त यात्री मिलते है तो।