पति की गलती से गई महिला की जान, सामने आई ये घटना….।

कोरबा : कई बार कुछ मामलों में बड़ी गलती हो जाती है, जो जीवन भर का दर्द दे जाती है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति ने अंजाने में ही पत्नी की जान ले ली। एक महिला ने चूहे मारने के लिए टमाटर में जहर मिलाकर रखा हुआ था। महिला के पति ने गलती से जहर मिले हुए टमाटर को गिरा हुआ समझकर उपर टोकरी में रख दिया। जिसके बाद महिला ने उसी टमाटर की चटनी बनाकर खा ली। जिससे उसकी मौत हो गई है। 

इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार, कटघोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला के पति ने जहर लगे टमाटर को गलती से गिरा समझकर टोकरी में रख दिया था। जिसके बाद अंजाने में महिला ने उस टमाटर की चटनी तैयार की और खा ली। चटनी खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। उसे उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान महिला की तबियत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। 

प्रशासन ने लोगों से कीटनाशकों को सावधानी से रखने की अपील :

गीत संगीत और भजनों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmProduction/

पुलिस ने घटना की जांच के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और पूरी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि, वे जहर या कीटनाशकों को सावधानी से रखें, ताकि, ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। ऐसी गलतियों से किसी की जान भी जा सकती है