रायपुर : नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नगरीय निगम की सभी 10 सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। जिसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता अब संगठन और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हमलावर हो गए हैं। लगातार हार से निराश कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बड़े नेताओं पर भी हमला बोला है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज के इस्तीफे की मांग भी कर दी है। जिसके बाद राजनैतिक बवाल भी शुरू हो चुका है। वहीँ कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि – ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता दीपक बैज से खुश नहीं है। नैतिकता भी कोई चीज होती है, दीपक बैज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।” जुनेजा के इस बयान के बाद राज्य की सियासत में एक बार फिर से कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। इस विरोध की वजह निकाय चुनावों में घटे घटनाक्रमों को माना जा रहा है।
लेकिन, उनके इस बयान को पार्टी ने अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है और तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। जवाब नहीं देने पर जुनेजा पर निलंबन की गाज गिर सकती है। दरसअल, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने बयान में कहा था कि, नगरीय निकाय चुनाव में मैंने सिर्फ एक टिकट मांगा, मैंने आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, लेकिन नहीं दी गई। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। श्री जुनेजा ने साफ तौर पर कहा कि, मैंने हाईकमान को पत्र लिखा है, जल्द नेतृत्व में बदलाव होगा।
अजीत कुकरेजा की कांग्रेस पार्टी में वापसी से नाराज जुनेजा :
वहीँ इसके पहले भी अजीत कुकरेजा की वापस को लेकर जुनेजा नाराजगी जता चुके है, जुनेजा ने कहा है कि, पैसा खुदा तो नहीं, पर खुदा की कसम खुदा से कम भी नहीं। उन्होंने कहा था कि, जो पैसे लेकर टिकट और पार्टी में आने की बात कहते थे वे वापस कैसे आ गए। मैंने कहा था, जो लोग पैसे लेकर टिकट देते हैं उसकी जांच हो। श्री जुनेजा ने कहा कि, मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि, पैसा खुदा से कम नहीं। वहीँ अब अगले चुनाव में यह तय माना जा रहा है कि उत्तर विधानसभा से अगली बार कुकरेजा को ही टिकट मिलना तय है। वहीँ अब दीपक बैज को लेकर सामने आये बयान से विवाद और बढ़ गया है।
संगठन में बदलाव की जरुरत :
भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti
कुलदीप जुनेजा ने कहा है कि दीपक बैज को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन में बदलाव बहुत जरूरी है। नगरीय निकाय चुनाव में हार को लेकर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं बल्कि प्रदेश के मौजूदा संगठन की हार है। ऐसे में नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है।
कुलदीप जुनेजा ने भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा बयान पर भी पलटवार किया है। निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा था कि कांग्रेस नेताओं को इटली शिफ्ट हो जाना चाहिए। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पलटवार करते हुए कहा कि पुरंदर मिश्रा को छत्तीसगढ़ छोड़ कर उड़ीसा शिफ्ट हो जाना चाहिए। उड़ीसा में राजनीति करना चाहिए उन्हें।
टीएस सिंहदेव बन सकते हैं अध्यक्ष :
छत्तीसगढ़ संगठन में बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। माना जा रहा है कि भूपेश बघेल के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद टीएस सिंहदेव को राज्य कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। टीएस सिंहदेव भी संगठन में बदलाव की बात कर चुके हैं। टीएस सिंहदे राज्य में कांग्रेस के बड़े कद के नेता है।
