राजधानी में खम्भे से टकराई कार, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत।

रायपुर : राजधानी में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। राजधानी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी तेज रफ्तार कार खम्भे से जा टकराई थी। टक्कर इतना भयानक था कि दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। यह पूरा मामला विधानसभा क्षेत्र का है। यह हादसा आज तड़के 3 बजे हुआ, जब अँधेरा था। इस घटना में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई, जिसके कारण दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

युवकों की पहचान संदीप राय (28 वर्ष) निवासी वेस्ट बंगाल और दीपक साहू (कोरबा निवासी) के रूप में हुई है। बताया जा रहा दोनों युवक नशे में थे, और कार तेज गति से चला रहे थे, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक फोटोग्राफर थे और वो रायपुर के शंकर नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना का मुख्य कारण तीव्र गति के कारण कर का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। गाड़ी असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई, जिसके कारण ये दुर्घटना हुई। 

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/