नाबालिग नातिन के साथ किया घिनौना काम, इस तरह दिया घटना को अंजाम….।

पेंड्रा : कई बार बलात्कार के केसों नजदीकी लोग ही आरोपी निकलते है, ऐसे में किस पर भरोसा करें कह पाना मुश्किल है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नाना नातिन के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां नाना ने अपनी नाबालिग नातिन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद नाबालिग ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है। 

बताया जा रहा है कि, आरोपी नाना 10 साल की नाबालिग नातिन का बर्थडे मनाने गया था। बर्थडे पार्टी में देरी हो जाने के कारण नाना घर में ही रात को रुका था। बर्थडे वाली रात को नातिन के साथ ही रिश्तेदार नाना सोए हुए थे। इसी दौरान रिश्तेदार नाना ने आधी रात को नातिन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। नातिन ने रोते हुए कमरे से बाहर निकलकर अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजन सकते में आ गये। इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर आरोपी नाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी नाना को गिरफ्तार कर लिया। 

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/