होली के त्यौहार फराह खान किया ऐसा कमेन्ट की हिन्दुस्तानी भाऊ ने दर्ज करवा दिया केस, देखें विडियो।

मुंबई (महाराष्ट्र) : बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपने एक कमेंट को लेकर मुसीबत में पड़ गई हैं। दरअसल उन्होंने होली को लेकर एक कमेंट किया था, जिसकी वजह से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है। उन पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। फिल्म डायरेक्टर फराह खान के खिलाफ क्रिमिनल केस का मामला दर्ज हुआ है। फराह खान पर ये केस हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर इंफ्लुएंसर विकास पाठक की तरफ से किया गया है। फराह पर खार पुलिस स्टेशन में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद अब फराह खान के लिये मुसीबत खड़ी हो गई है।

विकास पाठक के वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि होली के त्यौहार को ‘छपरी’ त्यौहार बताकर फराह ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है। शिकायत में कहा गया है कि 20 फरवरी, 2025 को पॉपुलर शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ में एक्यूज्ड ने होली को ‘छपरियों’ का त्यौहार बताया है। आमतौर पर छपरी शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक शब्दों के साथ किया जाता है। जिसके कारण हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंची है।

क्या है पूरा मामला :

दरअसल, ये पूरा विवाद ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ शो के एक एपिसोड से शुरू हुआ है। फराह इस शो की जज हैं। शो के एक एपिसोड में उन्होंने होली को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने कहा कि सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा त्यौहार होली है। फराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। कुछ लोग उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं तो कुछ उन पर कार्यवाही करने की मांग। कुछ यूजर्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तक को टैग करके कार्यवाही की मांग की। हालाँकि फराह खान खुद भी हिन्दू धर्म को मानती है और पूरा सम्मान देती है, उने पति का नाम शिरीष कुंदर है। फराह-शिरीष की मुलाकात फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। फराह के 3 बच्चे है, फराह ने बताया था कि – मेरी शादी 40 की उम्र में हुई थी। लगभग 2 साल हम लोगों ने नैचुरली ट्राय किया, लेकिन मैं कंसीव नहीं कर पाई थी।

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti