रायपुर : राजधानी में न नाबालिग लड़की के गिरने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, मामले में जानकारी सामने आई है कि अपनी सहेली का बर्थडे मनाने डीडीनगर से निकलकर लड़की तेलीबांधा पहुंची थी, वहां नाबालिग की तेलीबांधा के एक बहुमंजिला बिल्डिंग की दसवीं मंजिल से संदिग्ध रूप से गिरने से मौत हो गई। वह नाबालिग 9वीं कक्षा की छात्रा थी। देर शाम तक छात्रा अपने घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे। इस दौरान छात्रा का गिरने से मौत संबंधी जानकारी उन्हें मिली। तेलीबांधा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
वहीँ इस मामले में पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे ऐश्वार्या एंपायर के दसवीं मंजिल से नाबालिग छात्रा आहना जैन संदिग्ध रूप से नीचे गिर गई थी। उसके सिर, नाक, कान में अंदरूनी चोटें आईं है। इससे उनकी मौत हो गई। तेलीबांधा पुलिस कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि छात्रा यहां किसके साथ और किसके घर पर आई हुई थी।
पुलिस यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि छात्रा ने खुदकुशी की है? या किसी घटना की शिकार हो गई है? घटना से कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक छात्रा डीडी नगर क्षेत्र की रहने वाली है। छात्रा के पिता मनोज जैन कपड़ा कारोबारी हैं। इस घटना से परिजन स्तब्ध है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
एक जानकारी के अनुसार एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली 16 वर्षीया मृत छात्रा दोपहर करीब 2 बजे अपनी सहेली का बर्थडे मनाने घर से निकली थी। इसके बाद रात करीब 9 बजे तक वह घर नहीं पहुंची। छात्रा के मोबाइल, उसकी सहेलियों से परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद वे डीडी नगर थाना पहुंचे। वे अपनी बेटी की गुमशुदा की शिकायत दर्ज करवा रहे थे। इसी दौरान तेलीबांधा क्षेत्र उसकी मौत हो जाने की सूचना मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना में कोई पर्याप्त तथ्य सामने नहीं आ पाया है, जिसको लेकर यह घटना हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।



