राजनांदगांव : पुलिस वालों से बदसुलूकी के मामले में भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है, मामला है छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सुकुलदैहान में पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने वाला दीपक चौहान खुद को भाजपा नेता बता रहा था अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा नेता दीपक चौहान और वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। ये पहली बार नहीं है, जब कोई नेता पुलिसकर्मियों पर अपना रसूख ना दिखा रहा हो।
दरसअल, बीते 24 फरवरी को पुलिस आरक्षकों को गाली गुफ्तार कर शासकीय कार्य मे बाधा डालने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान में दीपक चौहान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने अपनी जांच में दीपक चौहान पर साक्ष्य विलोपित करने एवं अवैध रूप से शराब परिवहन मामले में वाहन स्वामी दीपक चौहान तथा घटना दिनांक को वाहन को चला रहे चालक कौशल वर्मा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की थी। जिस पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक CG 08, Aq 2405 को जप्त कर आज आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया था।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
वहीँ अब इस मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की है, जिसमें अवैध शराब के मामले को लेकर वाहन स्वामी आरोपी दीपक चौहान एवं चालक कौशल वर्मा के विरुद्ध पुलिस ने धारा 221,296, 238 बीएनएस0, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।



