विंध्य के छुहिया पहाड़ में पवन विद्युत निर्माण एवं साथ में मनोरम हिल स्टेशन बसाये जाने की संभावना।

विजय थावानी/रीवा : सोलर उर्जा, जल उर्जा के प्रमुख उत्पादन केन्द्र रीवा जिले के छुहिया पहाड़ में पवन विद्युत उर्जा निर्माण के साथ मनोरम हिल स्टेशन होने की पूरी संभावना है। यह जानकारी नोयडा (नई दिल्ली) से निजी प्रवास पर पधारे वरिष्ठ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अमित गौर ने हिन्दू उत्सव समिति ‘‘धर्म परिवार’’ के आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी को गोविन्दगढ़, खंधो, सोलर प्लांट, टनल के भ्रमण के दौरान दी। श्री गौर ने बताया कि इस क्षेत्र में एक तरफ बाण सागर बांध का विशाल जलाशय दूसरी तरफ गोविन्दगढ़ का विशाल तालाब तेज हवाओं का निर्माण करता है, छुहिया पहाड़ की उचाई एवं विस्तृत परिक्षेत्र पवन बिजली प्लांट लगाये जाने की समुचित पात्रता रखता है। प्रचुर खनिज संपदाओं का धनी यह क्षेत्र आज समूचे देश के साथ वैश्विक पहचान रखता है जहॉ पर्यटको को अच्छा माहौल देने के लिये छुहिया पहाड़ के हरे-भरे परिक्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से माडल हिल स्टेशन के रूप में विकसित किया जायेगा तो आवश्यक ही क्षेत्र के बेरोजगारो के नये रोजगार के अवसर प्राप्त होगे। छुहिया पहाड़ के उपर बने गेस्ट हाउस का निर्माण किसी जमाने में शायद इसी संदर्भ में कराया गया होगा। इस क्षेत्र को अगर केन्द्रीय बिन्दू माना जाये तो चारो तरफ अधिकतम दर्शनीय स्थलो की भरमार है। श्री डिगवानी ने स्थानीय विधायक श्री नागेन्द्र सिंह, सांसद जर्नादन मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस क्षेत्र का सर्वे कराके संभावनाओं को फलीभूत कराने का आग्रह किया है ताकि विंध्य के इस पिछड़े क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके तथा क्षेत्रीय उपलब्ध संसाधनो का उपयोग हो सके।

पतंग उड़ाओ उत्सव मनाओ। धर्म परिवार मकर संक्राति पतंग मेला 14 जनवरी को रीवा 03 जनवरी। हिन्दू उत्सव समिति धर्म परिवार लगातार आयोजन के रजत जयंती वर्ष में मकर संक्रान्ति के अवसर पर ठा0 रणमत सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में आगामी 14 जनवरी को पतंग उड़ाओ उत्सव मनाओ थीम पर विशाल पतंग मेला का आयोजन अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू एवं अजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी, सुनील अग्रवाल के मार्गदर्शन में करने जा रहा है जिसमें एक साथ सैकड़ो पतंगे आकाश सजायेगी। आयोजन की तैयारियॉ प्रारंभ है।

groupsejude