रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिलेट्स यानी कि कोदो, कुटकी और रागी को बढ़ावा दिया जा रहा है। मिलेट्स को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई पहल की है। इस बार विधानसभा सत्र के बाद विधानसभा में मिलेट्स के व्यंजन परोसे गए।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत सभी मंत्री एवं विधायकों को सीएम बघेल ने मिलेट्स का लंच कराया। इसमें रागी के पकोड़े, कोदो के भजिये और कुटकी के फरे का सभी ने स्वाद लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, साल 2023 मिलेट वर्ष घोषित हुआ है, पिछले वर्ष राज्य में 52 हजार क्विंटल मिलेट्स की खरीदी हुई है। हम एकमात्र हैं जो समर्थन मूल्य पर कोदो, कुटकी, रागी खरीद रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने विधायकों के साथ मिलेट्स का स्वाद साझा किया।