बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत मिलने पर रामचंद्रपुर क्षेत्र क्रमांक 12 से नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने विजय रैली निकाली थी इसी दौरान मंच में भाषण के समयन मोहम्मद बख्श ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम और स्थानीय विधायक के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हो हुआ और इस बयान के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया। इसके बाद स्कूलों का परीक्षा केंद्र बदलने का जिक्र करते हुए मोहम्मद बख्श ने मंत्री रामविचार नेताम के अमर्यादित बयान दिया था। जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श रामानुजगंज विधानसभा के अनिरुद्ध पुर गाँव के रहने वाले है। यह घटना 3 या 4 मार्च की बताई गई है।
वहीँ अब इस मामले में बलरामपुर जिले में मंत्री रामविचार नेताम पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद बख्श का पुलिस ने थाने से कोर्ट तक पैदल मार्च निकाला। कांग्रेसी नेता ने मंत्री नेताम को मंच से चोट्टा और बेवकूफ कहा था। उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस नेता और नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ कह दिया। भरे मंच से उन्होंने बोर्ड परीक्षा सेंटर विवाद पर कहा कि, चीटिंग हो रही है, तो सेंटर हटा दिए। कल थाने में अपराध हो जाए तो थाना को उठाकर हटा देना। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि, शासन-प्रशासन और फोर्स तुम्हारे हैं। मैं कैसे चीटिंग कराया…। बेवकूफ समझता है यहां के लोगों को। उन्होंने भाजपाइयों पर मारपीट की कोशिश का आरोप भी लगाया है। अब अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीँ दोनों विडियो यहाँ पर दिये गये है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/