संभल (उ.प्र.) : संभल में होली त्यौहार को लेकर सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी है। सीओ ने कहा कि होली पर रंग से जिसे ऐतराज है वह लोग घर से न निकले। जुम्मा साल में 52 बार आता है। जबकि होली का त्यौहार सिर्फ एक बार आता है। अगर निकले तो इतना बड़ा दिल हो, कि सब एक जैसे हैं, रंग तो रंग है। इसके साथ ही उन्होंने होली खेलने वाले लोगों से भी अपील की है कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है, उनके ऊपर रंग न लगाएं। संभल में होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शांति कमेटी की मीटिंग रखी गई थी। इस मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी दी है। सीओ अनुज चौधरी ने कहा है कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले।
सीओ ने कहा कि साल में 52 जुम्मे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर पुलिस एहतियात बरत रही है। साथ ही वर्तमान में मुस्लिम समाज भी रमजान मना रहा है। ऐसे में माहौल ना बिगड़े इसको लेकर पूरी तरह पुलिस मुस्तैद हो रही है।
रंग खेलने के बाद होगा जुम्मा :
शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए संभल कोतवाली में शांति कमेटी की मीटिंग हुई है। इस मामले में सीओ अनुज चौधरी ने बिना किसी का नाम लिए अपील की है कि होली के दिन वे घरों से न निकलें। उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें, जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो। सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं। उन्होंने यह भी अपील की कि ऐतराज करने वाले लोगों पर रंग न डाला जाए। मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली के रंग के बाद जुम्मे की नमाज होगी।
मस्जिद सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
इसके पहले जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली को लेकर अलर्ट पर है और इसी के चलते शांति कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिले पुलिस कप्तानों और डीएम को निर्देश दिए हैं कि होली को लेकर सभी को सचेत रहना है। उस दिन जुम्मे की नमाज होने की वजह से शांति समिति के माध्यम से नमाज को निर्धारित समय के बाद अदा करने की अपील की जाए। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी रखनी होगी, ताकि कोई अफवाह न फैले। सभी पहलुओं पर पुलिस ध्यान रख रही है।